Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाइक से फूफा के यहां जा रहा था युवक, नशे में रास्ता भटका; लोगों ने चोर समझकर पीट दिया

    Updated: Sat, 06 Sep 2025 06:02 PM (IST)

    कानपुर के घाटमपुर में एक युवक अपने दोस्त के साथ नशे में रास्ता भटक गया। ग्रामीणों ने उन्हें चोर समझकर पीटा क्योंकि क्षेत्र में चोरी की अफवाह फैली हुई थी। पुलिस ने उन्हें छुड़ाकर पूछताछ की और पाया कि वे रास्ता भटक गए थे। बाद में पुलिस ने उनके परिवार को सूचित करके उन्हें सौंप दिया।

    Hero Image
    भटके युवक को चोर समझकर पीटा। जागरण

    संवाद सहयोगी, घाटमपुर । अपने साथी को लेकर बाइक से फूफा के यहां जा रहा युवक नशे के चलते शुक्रवार रात रास्ता भटक गया। दूसरे गांव में पहुंचने पर ग्रामीणों ने उन्हें चोर समझकर पकड़ लिया और पीट दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस उन्हें छुड़वाकर चौकी लाई। पूछताछ में सच्चाई पता चलने पर उन्हें स्वजन को सौंपा गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पतारी गांव निवासी प्रदीप पासवान शुक्रवार रात भदवारा गांव अपने फूफा जयकरन पासवान के यहां जा रहा था। उसने बाइक में गांव के ही सईद को भी बैठा रखा था। सईद मानसिक रूप से पूरी तरह स्वस्थ नहीं हैं। बताया गया कि नशे में होने के चलते प्रदीप भदवारा गांव का रास्ता भूल गया और भटककर चंदापुर पहुंच गया।

    इन दिनों ड्रोन से चोरी व गांवों में संदिग्ध लोगों के आने की अफवाह फैली हुई है। इसी अफवाह का वे दोनों शिकार हो गए। ग्रामीणों ने उन्हें चोर समझकर पकड़ लिया। देखते ही देखते भीड़ जुट गई और लोगों ने दोनों को पीट दिया। वहीं, सूचना पाकर कुआंखेड़ा चौकी पुलिस पहुंची। चौकी प्रभारी कुशल राठी ने बताया कि दोनों लोगों को छुड़वाकर चौकी लाया गया।

    पूछताछ में पता चला कि दोनों चोर नहीं है, बल्कि रास्ता भटक गए हैं। इसके बाद पुलिस ने दोनों के स्वजन को सूचना दी और उन्हें घर पहुंचाया। सजेती इंस्पेक्टर अवधेश कुमार ने बताया कि दोनों युवक नशे में थे। उन्हें घर पहुंचाया गया था।

    comedy show banner
    comedy show banner