कानपुर में खाकी की दादागिरी, नशे में सिपाही ने ग्राम प्रधान के भाई पर तान दी पिस्टल
कानपुर के बिधनू क्षेत्र में एक सिपाही ने ग्राम प्रधान के भाई की कनपटी पर शराब के नशे में पिस्टल तान दी। आरोप है कि सिपाही ड्यूटी के दौरान गांव में घूम रहा था और उसने गाली-गलौज भी की। ग्रामीणों के विरोध के बाद वह भाग गया लेकिन उसकी पिस्टल और कारतूस वहीं गिर गए।

संवाद सहयोगी, जागरण, बिधनू (कानपुर)। कानपुर के बिधनू क्षेत्र में खाकी की दादागिरी सामने आई है। नशे में सिपाही ने ग्राम प्रधान के भाई को धमकाया। इसके बाद उसकी कनपटी पर पिस्टल तान दी।
बिधनू पसिकपुरवा में शनिवार रात ड्यूटी के दौरान गांव में घूम रहे सिपाही ने ग्राम प्रधान के भाई की कनपटी पर पिस्टल अड़ा दी। शोर मचाने पर एकत्र ग्रामीणों के विरोध पर सिपाही मौके से भाग निकला। इस दौरान मवेशियों के खूंटा से टकराकर सिपाही गिर गया, जिससे उसकी सरकारी पिस्टल व कारतूस भी मौके पर गिप पड़े। पीड़ित ने थाने पहुंचकर रिवाल्वर व कारतूस जमा करा दिए और घटना को लेकर तहरीर भी है।
पसिकपुरवा गांव के ग्राम प्रधान शीलू सिंह के छोटे भाई अंकित ने बताया कि पूर्व ग्राम प्रधान स्वाति सिंह के पति अखिलेश सिंह उर्फ सोनू वर्तमान में लखनऊ स्थित किसी वीआइपी की सुरक्षा में तैनात हैं। उसे विभाग की ओर से पिस्टल मुहैया कराई गई है। अखिलेश ड्यूटी के दौरान रिवाल्वर लेकर शनिवार रात गांव में घूम कर आगामी पंचायत के चुनाव को लेकर पत्नी के लेकर वोट मांग रहा था।
अंकित का आरोप है कि अखिलेश उनके दरवाजे आकर गाली गलौज करने लगा। जिसका उन्होंने विरोध किया तो अखिलेश ने सरकारी पिस्टल उनके कनपटी में अड़ा कर जान से मारने की धमकी दी। शोर मचाने पर एकत्र ग्रामीणों ने विरोध किया तो वह मौके से भागने लगा। इस दौरान वह मवेशियों के खूंटों से टकराकर गिर गया। जिससे उसकी सरकारी पिस्टल व दस कारतूस गिर गए।
घटना के बाद ग्राम प्रधान शीलू सिंह व पीड़ित अंकित थाने पहुंचे। जहां सरकारी पिस्टल व दस कारतूस जमाकर जान से मारने का प्रयास की तहरीर दी। एसीपी घाटमपुर कृष्ण पाल सिंह ने बताया कि सिपाही के ड्यूटी के दौरान क्षेत्र में घूमने व सरकारी पिस्टल से धमकाने की घटना की जांच की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।