Kanpur News: चकेरी रेलवे स्टेशन पर ट्रैक्टर-ट्राली फंसने में चालक पर मुकदमा, छह एक्सप्रेस ट्रेनें हुईं थी प्रभावित
कानपुर देहात के गजनरे थानांतर्गत जसवापुर गांव के रहने वाले चालक पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। क्रासिंग में हुए हादसे में लगभग एक घंटे में छह एक्सप्रे ...और पढ़ें

कानपुर, जागरण संवाददाता। चकेरी रेलवे स्टेशन के पास क्रासिंग 75-B पर खुले गेट में ट्रैक पर ट्रैक्टर-ट्राली का एक्सल टूटने से दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग ठप होने के मामले में कानपुर देहात निवासी चालक ज्ञान सिंह के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं, लगभग एक घंटे में छह एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन प्रभावित होने की बात सामने आई है।
आरपीएफ के सहायक उपनिरीक्षक आनंदपाल सेंगर हमराही सिपाही प्रीतम के साथ सोमवार शाम को घटनास्थल पर पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि 6.53 बजे गेट यातायात के लिए खोला गया। इसी बीच 7:02 बजे दक्षिण दिशा से ईंटें लादकर ट्रैक्टर-ट्राली आई। ओवरलोड होने के कारण ट्रैक पर ही एक्सल टूटने से वह फंस गया। चालक मौके से ट्रैक्टर लेकर भाग गया।
घटना से दिल्ली हावड़ा रूट की डाउन लाइन की बाड़मेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस, महाबोधि एक्सप्रेस,विक्रमशिला एक्सप्रेस, अनन्या एक्सप्रेस और अप लाइन की नार्थ-ईस्ट एक्सप्रेस व लिच्छवी एक्सप्रेस प्रभावित हुईं। बताया कि मौके से फरार हुए चालक कानपुर देहात के गजनेर थानाक्षेत्र के जसवापुर निवासी ज्ञान सिंह के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।