कानपुर वालों के लिए खुशखबरी! दिल्ली की नियमित उड़ान इस तारीख से शुरू होगी, टिकट होने लगी बुक
कानपुर से दिल्ली के लिए नियमित उड़ान 16 सितंबर से शुरू हो जाएगी जिसकी टिकट बुकिंग शुरू हो चुकी है। पहले यह उड़ान सप्ताह में तीन दिन ही थी पर अब रोजाना उपलब्ध होगी। विमानन कंपनी ने तकनीकी कारणों से उड़ानों को कम कर दिया था लेकिन अब यात्रियों को फिर से नियमित सेवा मिलेगी। हवाई अड्डा निदेशक ने जल्द शेड्यूल जारी करने की बात कही है।

जागरण संवाददाता, कानपुर। दिल्ली की नियमित उड़ान 16 सितंबर से मिलने लगेगी। इसके लिए टिकटें बुक होने लगी हैं। तीन माह बाद शहरियों को दिल्ली की नियमित उड़ान की सुविधा मिलेगी। अभी तक सप्ताह में तीन दिन ही दिल्ली की उड़ान मिल रही है।
15 जून तक दिल्ली की उड़ान सप्ताह में सातों दिन मिलती थी। 16 जून से 30 जून तक नए शेड्यूल में दिल्ली की उड़ान सप्ताह में तीन दिन ही कर दी धी। भरपूर लोड मिलने पर तकनीकी दिक्कत की बात कहते हुए विमानन कंपनी ने सप्ताह में तीन दिन ही दिल्ली की उड़ान का फैसला लिया था।
30 जून तक के पुराने शेड्यूल में बुधवार, शुक्रवार और रविवार को दिल्ली की उड़ान की सुविधा मिल रही थी। एक जुलाई से जारी नए शेड्यूल में बेंगलुरु की उड़ान को भी सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शनिवार कर दिया गया था। बाकी के तीन दिन यह सुविधा देना बंद कर दिया गया था।
नए शेड्यूल में भी दिल्ली की उड़ान को तीन दिन ही रखा गया था। अभी तक दिल्ली की उड़ान बुधवार, शुक्रवार और रविवार को ही मिल रही है। अब फिर दिल्ली की उड़ान नियमित हो गई है।
हवाई अड्डा निदेशक संजय कुमार ने बताया कि जल्द दिल्ली की उड़ान का शेड्यूल आ जाएगा। 15 सितंबर से नियमित उड़ान की टिकटें बुक होने लगी हैं।
-

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।