Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kanpur News: मारपीट के विवाद में छत से गिरे युवक की मौत, हत्या का आरोप; पुलिस मामले की जांच में जुटी

    By Jagran NewsEdited By: Shivam Yadav
    Updated: Mon, 13 Feb 2023 04:34 PM (IST)

    मारपीट के विवाद में संदिग्ध परिस्थितियों में छत से गिरे युवक की मौत हो गई। स्वजन ने मोहल्ले में रहने वाले युवक पर हत्या का आरोप लगाया है। चमनगंज के श्रीनगर मोहल्ले में रहने वाले 45 वर्षीय श्याम जायसवाल जाजमऊ में एक टेनरी में नौकरी करते थे।

    Hero Image
    स्वजन ने मोहल्ले में रहने वाले युवक पर हत्या का आरोप लगाया है।

    कानपुर, जागरण संवाददाता: चमनगंज थाना क्षेत्र में मारपीट के विवाद में संदिग्ध परिस्थितियों में छत से गिरे युवक की मौत हो गई। स्वजन ने मोहल्ले में रहने वाले युवक पर हत्या का आरोप लगाया है। चमनगंज के श्रीनगर मोहल्ले में रहने वाले 45 वर्षीय श्याम जायसवाल जाजमऊ में एक टेनरी में नौकरी करते थे। परिवार में पत्नी पिंकी और पांच माह का बेटा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वजन ने बताया कि रविवार रात श्याम दोस्तों के साथ पार्टी करने की बात कहकर निकला था। इस दौरान मोहल्ले में रहने वाले सिद्धार्थ नाम के युवक से कुछ विवाद हो गया तो लोगों ने बीच-बचाव कराकर मामला शांत करा दिया। आरोप है कि इस दौरान देर रात सिद्धार्थ दोबारा नशे की हालत में घर आया और श्याम के साथ मारपीट करने लगा। इस दौरान श्याम पहली मंजिल से नीचे गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। 

    स्वजन उन्हें अस्पताल ले गए, जहां सोमवार दोपहर इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इस पर उन्होंने मोहल्ले में रहने वाले सिद्धार्थ पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को सूचना दी। मौके पर चमनगंज थाना प्रभारी अमरनाथ विश्वकर्मा व फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। थाना प्रभारी ने बताया कि स्वजन की तहरीर और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

    comedy show banner
    comedy show banner