कानपुर में सराफा कारोबारी से रंगदारी मांगने वाला बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, तीन की तलाश जारी
कानपुर के गोविंदनगर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें सर्राफा व्यापारी पर गोली चलाने और 50 लाख की रंगदारी मांगने वाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया गया। मुठभेड़ गुजैनी अंडरपास के पास हुई जहाँ जवाबी कार्रवाई में बदमाश अनुज तिवारी घायल हो गया। पुलिस ने उसके पास से हथियार और बाइक बरामद की है जबकि फरार साथियों की तलाश जारी है।

जागरण संवाददाता, कानपुर। गोविंदनगर थाना क्षेत्र में सराफा कारोबारी पर गोली चलवाकर 50 लाख की रंगदारी मांगने वाले बदमाशों से पुलिस और क्राइम ब्रांच टीम की मंगलवार तड़के मुठभेड़ हो गई। गुजैनी अंडरपास के पास बाइक सवार बदमाशों ने पुलिसकर्मियों पर फायर किया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली एक बदमाश के दाहिने पैर में लगी, जिसे पुलिस वालों ने गिरफ्तार कर लिया।
जबकि उसका साथी भागने में सफल रहा। पकड़ा गया बदमाश रावतपुर के आनंद नगर निवासी अनुज तिवारी उर्फ पंडित है, जिसने कारोबारी पर गोली चलाई थी। आरोपी के पास से तमंचा, कारतूस और नीले रंग की अपाचे बाइक बरामद हुई है। वहीं, पुलिस की पूछताछ में फरार साथी के अलावा दो और बदमाशों के नाम सामने आए हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
डीसीपी दक्षिण दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि आठ जून को क्यू ब्लाक गोविंदनगर निवासी सराफा कारोबारी अनिल कुमार गुप्ता रात 9:30 बजे बिल्हौर स्थित ज्वैलरी की दुकान से घर लौटे थे। इसी दौरान पीछा करके आए बाइक सवारों ने उन पर गोली चलाई थी। इसके बाद काल करके बदमाशों ने धमकाते हुए 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी।
सूचना के बाद खुलासे को थाना पुलिस, सिर्विलांस और क्राइम की टीमें लगी थी। इसी बीच मंगलवार तड़के पुलिस की टीम को गुजैनी इलाके में आरोपितों की लोकेशन मिली थी। इसी सूचना पर गुजैनी हाईवे पर वाहन चेकिंग की जा रही थी, तभी नीले रंग की अपाचे बाइक से आए दो युवक पुलिस को देखकर भागने लगे। रोकने की कोशिश की गई तो पीछे बैठे युवक ने पुलिसकर्मियों पर फायर कर दिया।
जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली आरोपित के दाहिने पैर में जाकर लगी। इससे वह वहीं गिरकर तड़पने लगा। जबकि बाइक चला रहा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहा। पूछताछ में पता चला है कि भागने वाला आरोपी छाेटू उर्फ राज है, जो घटना के दिन भी बाइक चला रहा था। घायल आरोपित को इलाज के लिए एलएलआर अस्पताल ले जाया गया है।
डीसीपी ने बताया कि आरोपित से पूछताछ में फरार आरोपित छोटू उर्फ राज के अलावा हनुमंत विहार निवासी हिस्ट्रीशीटर आदित्य सोनकर व नानकारी के धीरेंद्र यादव उर्फ धीरन उर्फ दद्दा के भी शामिल होने की जानकारी हुई है। बता दें कि आठ जून को क्यू ब्लाक गोविंदनगर निवासी सराफा कारोबारी अनिल कुमार गुप्ता रात 9:30 बजे बिल्हौर स्थित ज्वैलरी की दुकान से घर लौटे थे।
इसी दौरान पीछा करके आए बाइक सवारों ने उन पर गोली चलाई थी। इसके बाद काल करके बदमाशों ने धमकाते हुए 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद से थाना पुलिस के साथ ही क्राइम ब्रांच व सर्विलांस टीमें आरोपितों की तलाश में जुटी थीं।
गोली चलाने के बाद बदल ली थी शर्ट
गोविंदनगर में सराफा कारोबारी पर गोली चलाने के बाद बदमाशों ने पुलिस को भी गुमराह किया। सर्राफ पर गोली चलाते वक्त मुठभेड़ में पकड़े गए आरोपित अनुज ने सफेद रंग की शर्ट पहन रखी थी और सिर पर अंगौछा बांधे था। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि गोली चलाने के तुरंत बाद ही उसने नीले रंग की शर्ट पहन ली थी। सिर पर बांधा अंगौछा भी हटा दिया था। ताकि पीछा करे भी तो उन्हें पहचान न सकें।
मारना नहीं सिर्फ डराने के लिए चलाई थी गोली
मुठभेड़ में पकड़े गए आरोपित अनुज तिवारी उर्फ पंडित ने बताया कि वारदात की योजना धीरेंद्र यादव उर्फ दद्दा ने बनाई थी। इसके बाद आदित्य सोनकर ने गोविंदनगर से लेकर बिल्हौर तक सराफा कारोबारी की रेकी। वह करीब एक महीने से उसकी रेकी कर रहा था। इसके बाद उसे और छोटू को उसे डराने की जिम्मेदारी दी गई थी। रास्ते में छोटू ने उसे दो बार काल की, लेकिन बात नहीं हो सकी।
अगर वह रास्ते में फोन उठाता तो रास्ते में ही रोककर हमला करने का इरादा था, लेकिन सराफा कारोबारी से न बात हो सकी और न ही रास्ते में उसने कही कार रोकी। इस पर पीछा करते हुए बिल्हौर से गोविंदनगर स्थित घर तक पहुंच गए, जहां कार खड़ी कर डिग्गी से सामान निकालते वक्त सराफा कारोबारी पर हमला किया गया। चलती गाड़ी में फायर कारोबारी की कार पर करना था, लेकिन कार पर न चलकर जमीन पर ही फायर हो गया। इसके बाद गुरुद्वारे से सीटीआइ से दादानगर, बकरमंडी होकर कल्याणपुर पहुंचे।
छोटू ने ही किया था रंगदारी के लिए फोन
आरोपित अनुज ने बताया कि गोली चलाकर भागने के दौरान ही दादानगर पहुंचकर छोटू ने बाइक रोक दी थी। इसके बाद उसने ही फोन करके धमाका और जिंदा रहने के लिए कारोबारी से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी।
फोन उठता तो रात में ही पहुंच जाते रुपये लेने
आरोपित अनुज ने पुलिस को बताया कि छोटू ने पहला काल करके रंगदारी मांगी थी, जिसके करीब 20 मिनट बाद दोबारा कारोबारी को काल किया। इस बार किसी और ने फोन उठाया। इस पर छोटू ने रुपये का इंतजाम जल्द करने की बात कही। इस पर दूसरी से रुपये कहां पहुंचाने है। इसके बारे में पूछा था। हालांकि उसी रात तीन बजे छोटू ने तीसरी बार कारोबारी को काल की, लेकिन काल नहीं उठा। अगर काल उठ जाता तो रात में रुपये लेने की तैयारी थी।
पनकी और रावतपुर में की चेन स्नेचिंग
आरोपित ने बताया कि नीले रंग की अपाचे बाइक आदित्य सोनकर ने 22 मार्च का बर्रा से चोरी की थी, जिसके बाद उसने व छोटू ने अलग अलग चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम दिया। गोविंदनगर थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि शिवराजपुर टोल प्लाजा के सीसी फुटेज हाथ लगने के बाद आरोपितों की तलाश की जा रही थी। इसी बीच रावतपुर और पनकी में हुई चेन लूट में शामिल लुटेरों के फुटेज क्राइम ब्रांच को हाथ लग गए। दोनों के मिलान के बाद आरोपितों तक आसान हुआ।
अनुज पर छह और आदित्य पर दर्ज हैं आठ मुकदमे
गोविंदनगर थाना प्रदीप कुमार सिंह के मुताबिक मुठभेड़ में पकड़े गए आरोपित अनुज तिवारी उर्फ पंडित के खिलाफ बर्रा, नौबस्ता और आगरा में चोरी के छह मुकदमे दर्ज हैं। इसके अलावा हिस्ट्रीशीटर आदित्य सोनकर के खिलाफ चोरी समेत अन्य धाराओं में आठ मुकदमे हैं। आरोपित छोटू और धीरेंद्र यादव का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।