QR कोड नहीं? 70 हजार में सिर्फ 7,500 पंजीकृत, ई-रिक्शा चालकों की बड़ी लापरवाही पर पुलिस का एक्शन
कानपुर में यातायात पुलिस ने बिना क्यूआर कोड वाले ई-रिक्शा के खिलाफ अभियान चलाया है जिसमें तीन दिनों में 293 ई-रिक्शा जब्त किए गए। शहर में 70 हजार से अधिक ई-रिक्शा चल रहे हैं लेकिन पंजीकरण केवल 7500 का हुआ है और क्यूआर कोड लेने में भी उदासीनता दिख रही है। एक अन्य घटना में एक युवक कार की नंबर प्लेट स्कूटी पर लगाकर घूम रहा था।

जागरण संवाददाता, कानपुर। शहर में बिना क्यूआर कोड के चल रहे ई-रिक्शा के खिलाफ यातायात पुलिस ने अभियान छेड़ रखा है। रविवार से शुरु हुआ अभियान में तीन दिन में अब तक 293 ई-रिक्शे सीज किये जा चुके हैं।
डीसीपी ट्रैफिक रवीन्द्र कुमार के नेतृत्व में घंटाघर, परेड, नौबस्ता, किदवईनगर, कल्याणपुर, वीआइपी रोड पर अभियान चलाया। यातायात पुलिस,आरटीओ, नगर निगम ने शहर में जाम की समस्या को देखते हुए ई-रिक्शा के 40 रूट निर्धारित किए हैं।
इनके संचालन के लिये बीते दो माह में 10 स्थानों पर ई-रिक्शा और ई-आटो के पंजीकरण के लिये कैंप भी लगाए गये थे। शहर में लगभग 70 हजार से अधिक ई-रिक्शे चल रहे जबकि केवल 7500 ही पंजीकरण हुए हैं।
चालकों के लिए नगर निगम में पंजीयन की दोबारा सुविधा और क्यूआर कोड जारी करने के काउंटर खोले गए लेकिन इसका भी कोई फायदा नहीं हुआ। केवल 1651 ने ही अब तक क्यूआर कोड लिया है। मंगलवार को सुबह से डीसीपी ट्रैफिक रवीन्द्र कुमार, एडीसीपी अर्चना सिंह और सेंट्रल जोन के इंस्पेक्टर राजकिशोर यादव समेत सभी ने अभियान चलाया।
कार का नंबर स्कूटी में लगाकर घूम रहा युवक,हेलमेट में चालान
कानपुर : कार की नंबर प्लेट स्कूटी में लगाकर घूम रहे युवक का यातायात पुलिस ने बिना हेलमेट में चालान कर दिया। वहीं जब ई-चालान किदवई नगर निवासी अवधेश अग्रवाल के पास पहुंचा तो हेलमेट का चालान देखकर उनके होश उड़ गए।
ई-चालान में फोटो स्कूटी की लगी हुई थी और कार का नंबर उनका ही था। इस पर उन्होंने शिकायत की। एडीसीपी अर्चना सिंह ने बताया कि मामले की जांच कराकर कार्रवाई की जायेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।