गेट के सामने पोल लगाने का विरोध करने पर बाप-बेटे को पीटा, FIR दर्ज
कानपुर के चकेरी इलाके में खंभा लगाने को लेकर विवाद हो गया। वीरेंद्र सिंह नामक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई कि केस्को कर्मी उनके घर के सामने खंभा लगाने आए थे जिसका उन्होंने विरोध किया। इस पर दयाशंकर नामक व्यक्ति ने गाली गलौज और मारपीट की साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ॉ

जागरण संवादाता, कानपुर। चकेरी सनिगवां के भवानी नगर निवासी वीरेंद्र सिंह ने चकेरी पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बीती बुधवार को वह अपनी पत्नी समेत बेटे नवनीत के साथ घर पर थे। इस दौरान केस्को कर्मी बिजली उनके गेट के सामने नया पोल लगाने को पहुंचे। जिसपर उन्होंने केस्को कर्मियों से गेट बाहर पोल से हमेशा खतरा और परेशानी होने की बात कही, साथ ही अनुरोध किया कि इसे पूर्व से निर्धारित जगह पर लगा दें। जिसपर वह दूसरी जगह पोल लगाने को तैयार हो गए।
पोल लगाने की बात कहकर गाली-गलौज की
लेकिन, तभी मोहल्ले के निवासी आरोपित दयाशंकर उर्फ ब्बबू ने गेट के मेरे ही गेट के सामने ही पोल लगाने की बात कहकर गाली-गलौज देनी शुरू कर दी। जिसके विरोध पर उन्होंने अपने कई और साथियों अतुल कुमार, पुरुषोत्तम सिंह, दिलीप समेत चार अज्ञात भी पहुंचे।
उन्होंने हम पिता - पुत्र से मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। कहा कि हमारा विरोध करोगे , तो मुहल्ले में रह भी नहीं पाओगे। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की। चकेरी पुलिस का कहना है कि पोल लगाने को लेकर विवाद में मारपीट हुई है। तहरीर मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले में जांच पड़ताल के बाद कार्रवाई होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।