Kanpur News: जाजमऊ स्थित रेस्टोरेंट में घुसकर तोड़फोड़ करने पर तीन पर केस, दो गिरफ्तार
कानपुर के जाजमऊ में जिम से निकलने के बाद दो गुटों में रेस्टोरेंट में मारपीट और तोड़फोड़ हुई। पुलिस ने दिवंगत भाजपा नेता के बेटे समेत तीन पर मामला दर्ज किया है। दहशत के चलते रेस्टोरेंट मालिक ने शिकायत नहीं की। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर शांति भंग की कार्रवाई की है जबकि तीसरे की तलाश जारी है।

जागरण संवाददाता,कानपुर। जाजमऊ में सोमवार देर रात को जिम से निकलने के बाद युवकों के दो गुटों ने मारपीट करते हुए रेस्टोरेंट में घुसकर तोड़फोड़ की थी। मामले में पीड़ित रेस्टोरेंट संचालक ने दहशत के चलते कोई तहरीर नहीं दी। मामले में दारोगा ने वादी बनकर रिपोर्ट दर्ज कराते हुए दिवंगत भाजपा नेता चंद्रेश सिंह के बेटे समेत तीन पर मुकदमा दर्ज कराया है। इसके साथ ही दो आरोपितों को गिरफ्तार कर शांतिभंग की कार्रवाई की है।
जाजमऊ जेके कालोनी स्थित रेस्टोरेंट के बाहर दो पक्ष मारपीट करते हुए अंदर घुस गए थे। मारपीट से रेस्टोरेंट की कुर्सियां समेत अन्य सामान टूट फूट गया था। वहीं बीच बचाव करने में कर्मचारी भी चोटिल हो गए थे। कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि आरोपित उनके गल्ले में रखे 8 हजार रुपये भी लूट लिये थे। मामले में रेस्टोरेंट मालिक व कर्मचारियों की तरफ से कोई तहरीर नहीं दी गई।
सोमवार रात रेस्टोरेंट संचालक ने मोबाइल लूटने का आरोप लगाया हालांकि बाद में मोबाइल मिल गया। मामले में जाजमऊ थाने के दारोगा रोहित कुमार ने तीन आरोपित जाजमऊ के तिवारीपुर निवासी अभय प्रताप सिंह, जेके कालोनी निवासी सुमित प्रताप सिंह और दिवंगत बीजेपी नेता चंद्रेश सिंह के बेटे सिद्धेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
जाजमऊ थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि दारोगा की ओर से मामला दर्जकर दो आरोपित सुमित प्रताप सिंह और अभय प्रताप को गिरफ्तार कर शांतिभंग की कार्रवाई की गई है। वहीं तीसरे आरोपित की तलाश की जा रही है। इसके साथ घटना में शामिल आरोपितों की सीसी फुटेज के आधार पर चिन्हित कर कार्रवाई होगी। आरोपित सिद्धेश से संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन फरार होने के चलते संपर्क नहीं हो सका।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।