Kanpur News: ननिहाल में तेरहवीं में गए थे मासूम भाई-बहन, यमुना नदी में डूबने से दोनों की मौत
कानपुर के घाटमपुर में यमुना नदी में डूबने से दो बच्चों की दुखद मौत हो गई। ये बच्चे जिनकी उम्र 6 और 11 साल थी कानपुर देहात से अपनी मां के साथ अपने नाना के बड़े भाई की तेरहवीं में शामिल होने आए थे। नहाने के दौरान वे नदी में डूब गए। ग्रामीणों ने उन्हें निकालकर अस्पताल पहुंचाया लेकिन उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

संवाद सहयोगी, जागरण, घाटमपुर(कानपुर )। कोतवाली क्षेत्र के यमुना तटवर्ती गांव कटरी में ननिहाल आए मासूम भाई-बहन की यमुना में डूबकर मौत हो गई।।वे कानपुर देहात के रहने वाले थे और नाना के बड़े भाई की तेरहवीं में शामिल होने मां के साथ आए थे।
कटरी गांव निवासी राज बहादुर सिंह के बड़े भाई अतर सिंह के देहांत के बाद मंगलवार को तेरहवीं थी। शामिल होने के लिए कानपुर देहात के गजनेर थाना क्षेत्र के जूनिया निवासी राजबहादुर की बेटी, दामाद भूपेंद्र सिंह और नाती छह वर्षीय विश्वराज सिंह और 11 साल की आध्या शामिल होने आए थे। सुबह महिलाएं यमुना नदी नहाने गईं तो बच्चे भी पहुंच गए। इसी दौरान दोनों भाई-बहन नदी में डूब गए।
महिलाओं के शोर मचाने पर पहुंचे ग्रामीणों ने उन्हें किसी तरह बाहर निकाला। आनन-फानन में उन्हें घाटमपुर सीएचसी लेकर आए, जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया गया। सूचना पर एसडीएम अबिचल प्रताप सिंह ने अस्पताल पहुंचकर स्वजन से मुलाकात की और हर संभव मदद का आश्वाशन दिया। घटना के बाद स्वजन शव लेकर चले गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।