बैंक आफ बड़ौदा के अधिकारियों ने मृत किसान के नाम बनाया 1.94 लाख का KCC, बेटा लगा रहा दफ्तरों के चक्कर
हमीरपुर में बैंक ऑफ़ बड़ौदा के अधिकारियों ने एक मृत किसान के नाम पर 1.94 लाख रुपये का केसीसी लोन बना दिया। मृतक के बेटे दिलीप कुमार ने बताया कि उसके पिता की मृत्यु 2021 में हो गई थी पर बैंक ने 2023 में उनके नाम पर जमीन बंधक कर लोन जारी कर दिया। दिलीप दो सालों से बैंक और तहसील के चक्कर काट रहा है।

जागरण संवाददाता , हमीरपुर । मृत किसान के नाम बैंक आफ बड़ौदा के अधिकारियों ने 1.94 लाख रुपये का केसीसी बनाकर लापरवाही को उजागर कर दिया है। मृतक का पुत्र करीब दो वर्षों से सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगा रहा है। लेकिन उसकी कहीं सुनवाई नही हुई। जिसके बाद उसने गुरुवार को मुस्करा थाने में तहरीर देकर दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
फर्जी तरीके से जमीन बंधक करने का आरोप
मुस्करा थाना व कस्बा निवासी दिलीप कुमार पुत्र स्व.रामकुमार ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि उसके पिता की मृत्यु 25 जुलाई 2021 को हुई थी। लेकिन बैंक आफ बड़ौदा प्रबंधक द्वारा फर्जी तरीके से उशके मृत पिता के नाम बीते 5 अगस्त 2023 को 1.94 लाख रुपये की जमीन बंधक कर दी गई थी। चौंकाने वाली बात यह है कि जिसकी जमीन को बंधक किया गया।
उसकी मृत्यु दो वर्ष पहले ही हो चुकी थी। मृतक के पुत्र ने बताया कि वह करीब दो वर्षों से बैंक और तहसील के चक्कर लगाकर आर्थिक एवं मानसिक रूप से परेशान हो चुका है। इस संबंध में उसने बैंक आफ बड़ौदा के प्रबंधक को भी कई बार जानकारी दी कि यह रुपये किस खाते में डाले गए। लेकिन शाखा प्रबंधक की ओर से कोई भी संतोष जनक जवाब नहीं दिया गया।
वहीं, इस मामले में शाखा प्रबंधक बादल वर्मा ने बताया कि स्व.रामकुमार पुत्र रामरतन के नाम पर कोई भी लोन नहीं किया गया। जबकि इनके पुत्रों के नाम जिसका नाम अरुण कुमार व कुलदीप पुत्र रामकुमार के नाम पर 1.94 लाख का लोन है। साथ ही बताया कि गाटा संख्या एक ही होने के कारण संपूर्ण जमीन बंधक हो गई।
इसके लिए शाखा प्रबंधक ने रजिस्ट्रार आफिस को जमीन बंधक मुक्त कराने के लिए प्रार्थना पत्र भेज दिया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष मुस्करा योगेश तिवारी ने बताया कि अभी तहरीर प्राप्त हुई है मामले की जांच की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।