कानपुर के बिधनू में आटो चालक पर जानलेवा हमला, छह लोगों ने लाठी डंडो से पीटकर किया लहुलूहान
कानपुर के बिधनू चक गांव मोड़ के पास शुक्रवार देर रात ऑटो सवार जितेंद्र को कुछ लोगों ने घेरकर पीटा जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों के आने पर हमलावर भाग गए। पुलिस ने घायल जितेंद्र को अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उसे हैलेट रेफर कर दिया गया।

संवाद सहयोगी, जागरण, बिधनू। बिधनू चक गांव मोड़ के पास शुक्रवार देर रात घर लौट रहे आटो सवार युवक को आधा दर्जन लोगों ने घेरकर लाठी डंडों से पीटकर मरणासन्न कर दिया। चीखपुकार सुन ग्रामीणों को आता देख हमलावर मौके से भाग निकले। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से एलएलआर अस्पताल रेफर कर दिया गया।
जयसिंहपुर निवासी किसान राधेलाल का 35 वर्षीय बेटा जितेंद्र गांव के आटो चालक है। शुक्रवार देर रात करीब 11 बजे वह आटो लेकर घर लौट रहा था। चक गांव मोड़ के पास आधा दर्जन लोगों ने उसे घेरकर आटो से खींचकर पिटाई शुरू कर दी। इसके बाद हमलावरों ने लाठी डंडों से पीटकर मरणासन्न कर दिया। चीखपुकार सुन ग्रामीणों को आता देख हमलावर मौके से भाग निकले।
पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायल चालक को सीएचसी में भर्ती कराया। जहां गंभीर हालत देख एलएलआर (हैलेट) रेफर कर दिया। थाना प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया चालक होश आने पर पूछताछ व तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।