Updated: Sat, 17 May 2025 04:07 PM (IST)
कानपुर के कर्नलगंज इलाके में एक युवक ने मूक बधिर महिला के घर में घुसकर उससे दुष्कर्म करने की कोशिश की और विरोध करने पर उसे पीटा। परिवार के सदस्यों ने ...और पढ़ें
जागरण संवाददाता, कानपुर। कर्नलगंज थाना क्षेत्र में एक युवक ने मूक बधिर महिला के घर में घुसकर उससे दुष्कर्म का प्रयास किया। विरोध पर उसे पीटा। चीख सुनकर दूसरे कमरों में रहे परिवार के लोग पहुंचे और आरोपित को पकड़कर पीटा। आरोप है कि दारोगा ने आरोपित पर मुकदमे में हल्की धारा लगाने के लिए 50 हजार रुपये की मांग की।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
कर्नलगंज की एक मूक बधिर महिला अपने मायके में रहती है। पिता का आरोप है कि गुरुवार शाम साढ़े चार बजे मुहल्ले का एक युवक बेटी के कमरे घुस आया और दुष्कर्म का प्रयास करने लगा। वह बचकर भागने लगी तो आरोपित ने उसे पकड़कर पीटा। चीख सुनकर बगल के कमरे से परिवार के लोग व पड़ोसी दौड़े और आरोपित को पकड़ लिया। इसके बाद बेनाझाबर चौकी पुलिस को सूचना दी।
चौकी में आरोपित को छुड़ाने के लिए कई लोग पहुंचे। आरोप है कि रात में एक दारोगा ने आरोपित के खिलाफ हल्की धारा में मुकदमा दर्ज करने के लिए 50 हजार की मांग की थी। इसकी जानकारी होने पर आरोपित को चौकी से थाने बुला लिया गया।
थाना प्रभारी रवीन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि तहरीर मिली है, पर पीड़ित परिवार कार्रवाई नहीं चाहता है। पीड़िता का मेडिकल व उसका बयान कराकर आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। दारोगा पर लगे आरोप की जानकारी नहीं है। अगर ऐसी कोई शिकायत लेकर आता है तो जांच की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।