Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kanpur News: भाजपा के एक और पार्षद का पिटाई में आया नाम, सिगरेट के रुपये मांगने पर पिता-पुत्र को पीटा

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Pandey
    Updated: Mon, 02 Oct 2023 11:42 AM (IST)

    Kanpur News रायपुरवा में भाजपा पार्षद पति का दवा कारोबारी से मारपीट का मामला अभी शांत भी नहीं हो पाया है कि चकेरी में भाजपा पार्षद की दबंगई सामने आई है। पार्षद ने सिगरेट के रुपये मांगने पर समर्थकों संग दुकानदार पिता-पुत्र को पीट दिया। वीडियो बनाने के शक में दुकानदार की पत्नी से भी अभद्रता की और मोबाइल छीनने का प्रयास किया।

    Hero Image
    भाजपा के एक और पार्षद का पिटाई में आया नाम, सिगरेट के रुपये मांगने पर पिता-पुत्र को पीटा

    जागरण संवाददाता, कानपुर : रायपुरवा में भाजपा पार्षद पति का दवा कारोबारी से मारपीट का मामला अभी शांत भी नहीं हो पाया है कि चकेरी में भाजपा पार्षद की दबंगई सामने आई है। पार्षद ने सिगरेट के रुपये मांगने पर समर्थकों संग दुकानदार पिता-पुत्र को पीट दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीडियो बनाने के शक में दुकानदार की पत्नी से भी अभद्रता की और मोबाइल छीनने का प्रयास किया। रविवार देर रात घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रचलित हो गया। हालांकि दैनिक जागरण इसकी पुष्टि नहीं करता है।

    इसे भी पढ़ें: फाटक के जाम में फंसी एंबुलेंस में प्रसव, दर्द से छटपटाती रही गर्भवती; नवजात की मौत

    जबरन दुकान खुलवाकर ली सिगरेट

    सनिगवां तिरंगा चौराहा निवासी अजय गुप्ता की घर के पास ही परचून की दुकान है। उन्होंने बताया कि रविवार तड़के वार्ड 62 के भाजपा पार्षद भवानी शंकर राय के समर्थक सिगरेट खरीदने पहुंचे। आरोप है कि उन्होंने जबरन दुकान खुलवाकर सिगरेट ली और 30 रुपये के बदले 15 रुपये ही दिए। उन्होंने विरोध किया तो आरोपितों ने पिता-पुत्र को पीट दिया।

    इसे भी पढ़ें: अब यूपी के हर जिले में खोला जाएगा साइबर थाना, फिर से होगी एंटी रोमियो अभियान की शुरूआत; सीएम योगी के सख्त आदेश

    कुछ देर बाद भाजपा पार्षद भवानी शंकर राय अपने भाई भीमाशंकर के साथ पहुंचे। जिसके बाद पार्षद ने समर्थकों के साथ मिलकर पिता-पुत्र के साथ दोबारा मारपीट की।

    पार्षद भवानी शंकर राय का कहना है कि दुकानदार पूरी रात दुकान खोलकर मादक पदार्थ बेचता है। उसने कस्टम के एक अधिकारी संग मारपीट की थी। वह समझौता कराने गए थे उन्होंने किसी के साथ मारपीट नहीं की है। उन्हें बेवजह बदनाम किया जा रहा है। चकेरी थाना प्रभारी अशोक दुबे ने बताया कि शिकायत आती है तो रिपोर्ट दर्जकर कार्रवाई की जाएगी।

    comedy show banner
    comedy show banner