UP: अधिवक्ता अखिलेश दुबे को लड़कियां सप्लाई करने वाला गिरफ्तार, दुष्कर्म के फर्जी मुकदमे लिखवाए
कानपुर में क्राइम ब्रांच ने अधिवक्ता शैलेंद्र यादव उर्फ टोनू को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि टोनू ने अधिवक्ता अखिलेश दुबे को ऐसी लड़कियां दीं जिन्होंने दुष्कर्म के झूठे मुकदमे दर्ज कराए। टोनू के साथ एक युवती भी गिरफ्तार हुई है। पूछताछ में पता चला कि टोनू ने दुष्कर्म का झूठा मुकदमा दर्ज कराने वाली युवती को 10 लाख रुपये देकर छत्तीसगढ़ भेज दिया था।

जागरण संवाददाता, कानपुर। लोगों पर दुष्कर्म के फर्जी मामले दर्ज कराने के लिये अधिवक्ता अखिलेश दुबे को लड़कियां मुहैया कराने वाले लोगों को फंसाने वाले अधिवक्ता शैलेंद्र यादव उर्फ टोनू को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है।
क्राइम ब्रांच ने दिल्ली से युवक के साथ ही एक युवती को भी गिरफ्तार किया है। युवती ने अखिलेश दुबे के कहने पर दुष्कर्म के कई झूठे मुकदमे दर्ज कराए हैं।
बर्रा पुलिस ने भाजपा नेता रवि सतीजा पर दुष्कर्म का झूठा मुकदमा दर्ज कराकर रंगदारी मांगने के मामले में अधिवक्ता अखिलेश दुबे को जेल भेजा था। इस मुकदमे में उस्मानपुर निवासी एक और अधिवक्ता शैलेंद्र यादव उर्फ टाेनू का नाम सामने आया है।
पुलिस की जांच में सामने आया था कि टोनू के जरिए ही अखिलेश दुबे ने उस्मानपुर कच्ची बस्ती निवासी महिलाओं और युवतियाें का इस्तेमाल करके शहर के कई लोगों से रंगदारी और जमीन का विवाद निस्तारित करने के नाम पर दुष्कर्म के झूठे मुकदमे दर्ज कराए थे।
अखिलेश दुबे की गिरफ्तारी के बाद से शैलेंद्र उर्फ टोनू के साथ ही युवतियां अचानक गायब हो गई थी। क्राइम ब्रांच ने शनिवार रात टोनू को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया। उसके साथ एक युवती को भी हिरासत में लिया है। इस युवती ने भी अखिलेश दुबे के कहने पर कई मुकदमे दर्ज कराए थे।
बताया जा रहा है कि अखिलेश दुबे इन युवतियों को 50 से दो लाख रुपये देकर मुकदमे दर्ज कराता था। पुलिस अधिकारियों से करीबी का फायदा उठाकर सीधे पुलिस के आदेश पर या फिर कोर्ट की मदद पर लोगों पर दुष्कर्म के झूठे मुकदमे दर्ज कराता था। हालांकि मामले को लेकर अभी तक किसी भी पुलिस अधिकारी ने आरोपित की गिरफ्तारी को लेकर पुष्टि नहीं की है।
पूछताछ के दौरान टाेनू ने कई राजफाश किए
पूछताछ के दौरान शैलेंद्र यादव उर्फ टाेनू ने अखिलेश दुबे के सिंडीकेट के कई राजफाश किए हैं। उसने बताया कि एसआइटी गठित होते ही दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराने वाले युवती को छत्तीसगढ़ में 10 लाख रुपए देकर शिफ्ट करा दिया था। इसके साथ ही सभी युवतियों को बाहर भेज दिया गया।
पूछताछ के आधार पर पुलिस की टीमें दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराने वाली महिलाओं और युवतियों को गिरफ्तार करने के लिये प्रदेश के कई जनपदों के साथ ही छत्तीसगढ़ के लिए रवाना हो गई हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।