लड़की ने छेड़ने का किया विरोध तो मनचले ने तमाचा जड़ा और चेहरे पर थूका; पुलिस ने किया गिरफ्तार
कानपुर के किदवईनगर में छेड़छाड़ का विरोध करने पर एक छात्रा को तमाचे मारने और थूकने के आरोप में यश कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। छात्रा की माँ ने 10 सितंबर को शिकायत दर्ज कराई थी। आरोपी का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह माफी मांग रहा है। पुलिस ने आरोपी को साकेत नगर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

जागरण संवाददाता, कानपुर । किदवईनगर पुलिस ने छेड़छाड़ के विरोध में 11वीं की छात्रा को तमाचे जड़ने और चेहरे पर थूकने के आरोपित यश कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने उसे साकेत नगर स्थित इंटर कालेज के पास से गिरफ्तार किया।
आरोपित के खिलाफ छात्रा की मां ने 10 सितंबर को मुकदमा दर्ज कराया था। वहीं, पुलिस की हिरासत में एक वीडियो भी सामने आया, जिसमें आरोपित गले में तख्ती डालकर गिड़गिड़ाते हुए ''''सर माफ कर दो, आगे से हर महिला को अपनी मां-बहन समझूंगा'''' कहता दिख रहा है।
किराए के मकान में रहती थी लड़की
जूही कालोनी निवासी महिला के मुताबिक पति के निधन के बाद वह 11वीं में पढ़ने वाली बेटी के साथ किराये के मकान में रहती हैं। आरोप था कि साकेत नगर स्थित इंटर कालेज के पास रहने वाला यश कुमार उनकी बेटी को तीन साल से परेशान कर रहा है। 8 सितंबर की शाम बेटी कोचिंग से घर लौट रही थी, तभी अपने आठ-10 साथियों के साथ खड़े यश ने उसका रास्ता रोक लिया था।
इसके बाद हाथ पकड़कर जबरन साथ चलने का दबाव बनाया। बेटी के विरोध करने पर यश ने उसे एक बाद एक करके तीन तमाचे जड़े और चेहरे पर थूक दिया था। मारपीट पर उसकी सहेली और दो दोस्तों के विरोध पर उन्हें मारपीटा था।
संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था से गुहार लगाने के बाद मुकदमा दर्ज हुआ था। डीसीपी दक्षिण दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि आरोपित यश कुमार को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।