Kanpur News: रामगंगा नहर में नहाते समय डूबा युवक, एक घंटे की मशक्कत से बाहर निकाला शव
कानपुर के बिधनू करसुई पुल के पास रामगंगा नहर में नहाते समय एक 18 वर्षीय युवक राज की डूबने से मौत हो गई। मंगलवार दोपहर हुई इस घटना के बाद पुलिस और ग्रा ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, कानपुर। बिधनू करसुई पुल के पास मंगलवार दोपहर रामगंगा नहर में नहाते समय एक युवक की डूब कर मौत हो गई। पुलिस ने गोताखोरों को बुलाकर शव की तलाश शुरू की।
करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव बाहर निकाला। स्वजन ने पुलिस कार्रवाई से किया इनकार कर शव घर ले गए।
घाटमपुर राहा गांव निवासी राजेश सिंह का 18 वर्षीय बेटा राज इंटर का छात्रा था। बीते 15 वर्षों से मां की मौत के बाद ननिहाल जामू गांव में नाना रामबहादुर के साथ रहकर पढ़ाई कर रहा था।
मंगलवार सुबह वह बिना बताए घर से दोस्तों के साथ करसुई पुल के पास रामगंगा नहर में नहाने चला गया। नहाने के दौरान अचानक उसका पैर फिसल गया और वह नहर की गहराई में जाकर डूब गया।
यह देख दोस्तों ने शोर मचाया और ग्रामीणों से मदद मांगी। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना देने के साथ खोजबीन शुरू की। करीब एक घंटे घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से युवक का शव नहर से बाहर निकाला।
स्वजन उसे सीएचसी बिधनू ले गए। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि स्वजन ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार करते हुए शव घर ले गए।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।