बिना टिकट 14765 यात्रियों से वसूला 95.84 लाख जुर्माना, कानपुर सेंट्रल पर 30 सितंबर तक चलेगा अभियान
कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर टिकट चेकिंग अभियान में अनियमित यात्रा और बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों से 95.84 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया। प्रयागराज मंडल में यह आंकड़ा 3.89 करोड़ रुपये रहा। यात्रियों को बेहतर सुविधाएँ देने के लिए यह अभियान चलाया गया जिसमें साफ़ सफ़ाई और बिना टिकट यात्रा पर रोक लगाने जैसे कार्य शामिल थे।

जागरण संवाददाता, कानपुर । ट्रेनों में बिना टिकट, अनियमित यात्रा, गंदगी फैलाने व बिना बुकिंग के सामान लाने के मामलों में सेंट्रल स्टेशन पर महीने भर में 14,765 यात्रियों से 95.84 लाख रुपये जुर्माना वसूला गया। प्रयागराज मंडल के सभी स्टेशनों में यह आंकड़ा 61,039 यात्रियों से 3.89 करोड़ रुपये वसूलने का रहा।
इस तारीख तक चलेगा अभियान
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।