Kanpur News: एक्सप्रेस-वे पर तेज रफ्तार स्लीपर बस ने आगे चल रही बस में मारी टक्कर, 26 यात्री घायल
कानपुर के पास आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर दो स्लीपर बसों की टक्कर में 26 यात्री घायल हो गए। एक बस के चालक को झपकी आने से हादसा हुआ जिससे बस पलट गई। घायलों को सीएचसी भेजा गया जिनमें से 15 को कानपुर रेफर किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और चालकों की तलाश जारी है।

जागरण संवाददाता, कानपुर। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर मकनपुर के पास मंगलवार सुबह लखनऊ की ओर जा रही निजी स्लीपर बस में पीछे से आ रही तेज रफ्तार स्लीपर बस ने टक्कर मार दी। जोरदार टक्कर से आगे चल रही बस पलट गई। हादसे में दोनों बसें क्षतिग्रस्त हो गईं और 26 यात्री घायल हो गए। हादसे के बाद दोनों बसों के चालक फरार हो गए।
इधर मौके पर पहुंचे यूपीडा के सुरक्षाकर्मियों और पुलिस ने क्षतिग्रस्त बसों से घायलों को बाहर निकाल कर लगभग 15 एंबुलेंस से उपचार के लिए सीएचसी भेजा। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने 15 घायलों को कानपुर के एलएलआर अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त बसों को क्रेन की सहायता से हटवाकर किनारे कराया। पुलिस हादसे की वजह चालक को झपकी आना बता रही है।
अरौल इंस्पेक्टर जनार्दन सिंह यादव के मुताबिक मंगलवार सुबह लगभग 4:15 बजे दिल्ली से लगभग 40 सवारियों को लेकर निजी स्लीपर बस गोंडा जा रही थी। आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर मकनपुर के पास किमी 215 पर पीछे से आ रही तेज रफ्तार स्लीपर बस ने आगे जा रही बस में टक्कर मार दी।
पीछे वाली बस सिद्धार्थ नगर जा रही थी। जोरदार टक्कर से आगे जा रही बस पलट गई। हादसे में बस में सवार यात्रियों में चीखपुकार मच गई। मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचे एसीपी अमरनाथ यादव व इंस्पेक्टर और यूपीडा के सुरक्षाकर्मियों ने 26 घायलों को क्षतिग्रस्त बस से बाहर निकालकर सीएचसी भेजा। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने 14 घायलों को कानपुर रेफर कर दिया।
इंस्पेक्टर जनार्दन सिंह यादव ने बताया कि दोनों बसों में लगभग 40-40 यात्री सवार थे। पीछे आ रही बस के चालक को झपकी आने के चलते हादसा हुआ है। दोनों बसों के चालकों का पता लगाया जा रहा है।
कुछ मामूली रूप से घायल हुए यात्री घटनास्थल से ही दूसरी बसों से गंतव्य के लिए रवाना कर दिए गए। घायलों में दो की हालत गंभीर हैं, जिन्हें आइसीयू में भर्ती कराया गया है।
घायलों के नाम
- रूबी सिंह (38) पत्नी दिग्विजय सिंह
- पप्पी सिंह (38) पत्नी बृजेश सिंह
- अलका सिंह (32) पत्नी सूरज सिंह
- आंशी सिंह (17) पुत्री विनोद सिंह
- शगुन सिंह (16) पुत्री बृजेश सिंह
- रूही (6) पुत्री सूरज सिंह
- दिलीप सिंह (28) पुत्र हरिशंकर, गली नंबर 3 रेलवे कॉलोनी मंडावली नई दिल्ली
- अजय यादव (28) पुत्र जगनलाल, मोतिया खान, नई दिल्ली
- राजेश कुमार (47) पुत्र रामकुमार, इटवा राजा पैकुलिया बस्ती
- दुर्गेश (30) पुत्र ज्ञान चंद्र, पकरी सोहम, रौना कला रुदौली बस्ती
- जीदालाल (50) पुत्र रामलोचन, पकड़ी चिलिहा, सिद्धार्थ नगर
- रूही सिंह (12) पुत्री नीरज सिंह, सेक्टर 22 गुड़गांव
- हेमलता सिंह (22) पत्नी नीरज सिंह
- संत कुमार (44) पुत्र पलटू, कटहा उदय राजगंज जिला सिद्धार्थ नगर
- मनमोहन (35) पुत्र रामनारायण, रामदीन पुरवा बसैला उमरी बेगमगंज गोंडा
- अभय प्रताप सिंह (32) पुत्र हरिशंकर, चरसड़ी, परसपुर गोंडा
- रामनेवल (52) पुत्र रामपाल, निमौचा सहायल रौहनाई अयोध्या
- अनिल (18) पुत्र राम समाज, निबियाना सिद्धार्थ नगर
- इंद्रजीत (52) पुत्र रामदेव, सजनापार जुगिया उदीयपुर सिद्धार्थ नगर
- मोहम्मद सैफ (24) पुत्र सलाउद्दीन, उतरौला बलराम नगर
- केशव (45) पुत्र बनारसी प्रसाद, पंचरुघी आनंद नगर महाराजगंज
- अनंत राम (18) पुत्र गुझे माझा, रायपुर टिकई नगर बाराबंकी
- शिवपूजन (33) पुत्र वासुदेव, फुलिका कपिलवस्तु नेपाल
- बलराम चौहान (41) पुत्र मुरारी चौहान, गुड़ कौली, जोगिया उदयपुर, सिद्धार्थ नगर
- वीरेंद्र कुमार (42) पुत्र रामासोर, मदराना दलदल्ला, खेसराहा सिद्धार्थनगर
- रघुनाथ (60) पुत्र कन्हैया लाल, सूपाराजा, जुगिया उदयपुर, सिद्धार्थ नगर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।