Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शेयर बाजार में निवेश के नाम पर 21.50 लाख ठगे, मुनाफे का लालच देकर कई खातों में डलवाए पैसे

    Updated: Sun, 07 Sep 2025 09:36 PM (IST)

    कानपुर में साइबर ठगों ने दो युवकों को लाखों का चूना लगाया। कल्याणपुर में शेयर बाजार में निवेश के नाम पर 21.50 लाख रुपये और फजलगंज में 1.78 लाख रुपये की ठगी हुई। पीड़ितों ने साइबर सेल और संबंधित थानों में रिपोर्ट दर्ज कराई है। संतोष कुमार सुल्तानिया को शेयर बाजार में निवेश का लालच दिया गया।

    Hero Image
    लाखों के मुनाफे का लालच दिखाकर 21.50 लाख ठगे। जागरण

    जागरण संवाददाता,कानपुर । शहर के अलग-अलग थानाक्षेत्रों में साइबर ठगों ने दो युवकों के खातों से लाखों की नकदी पार कर दी। कल्याणपुर में जहां शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर 21.50 लाख रुपये ठग लिए वहीं फजलगंज में 1.78 लाख रुपये खाते से पार कर दिए। पीड़ितों ने साइबर सेल के साथ ही संबंधित थाने में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कल्याणपुर के इंदिरा नगर निवासी संतोष कुमार सुल्तानिया के अनुसार 12 जुलाई को उन्हें एक बैंक के वाट्सएप ग्रुप में जोड़ा गया था। ग्रुप का संचालन करने वाले कमलकांत ने ब्लक ट्रेडिंग, आइपीओ और शेयर ट्रेडिंग के नाम पर बड़े मुनाफे का लालच दिया। रजिट्रेशन, एप व खाता खुलने के बाद प्रतिदिन एक बटन क्लिक करने पर पांच सौ क्रेडिट उनके खाते में दिखने लगा।

    ऐसे लगाई लाखों रुपये की चपत

    14 अगस्त को उन्हें दूसरे ग्रुप में जोड़ा गया। जब विरोध किया तो कुछ विशेष ग्राहकों के लिए सुविधाओं की बात कहीं। इस बीच आठ अगस्त से 24 अगस्त के बीच में कई बैंक खातों में उनसे 21.50 लाख रुपये जमा कराए। लिये। आरोप है कि उनके अलग-अलग आइपीओ में 95.49 लाख रुपये दिखने लगा। साथ ही 15 दिन का ब्याज मुक्त 24 लाख का एक आइपीओ लेने की बात कहते हुए उनके एप में वह आइपीओ क्रेडिट दिखाया जाने लगा।

    जब उन्होंनें रुपये निकालने चाहे तो ठगों ने 24 लाख रुपये जमा करने के वाद ही रुपये मिलने की बात कही। जिसके बाद उन्हें ठगी का अहसास हुआ। पीड़ित ने साइबर सेल के साथ ही कल्याणपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।

    वहीं, फजलगंज गड़रियनपुरवा निवासी पन्नालाल सोनी ने बताया कि जून 2025 के बाद से उनके तीन खातों से 1.78 लाख रुपये पार हो गए। जब उन्होंने बैंक जाकर जानकारी की तो बताया गया कि साइबर ठगों द्वारा ये रुपये निकाले जा रहे है। जिसके बाद पीड़ित ने मामले की शिकायत साइबर सेल व फजलगंज थाने में की।

    comedy show banner
    comedy show banner