Kanpur News: वसूली में तीन पीआरवी की दो महिला समेत 11 सिपाही निलंबित, मारपीट कर लूट का था आरोप
बर्रा एलिवेटेड पुल पर मवेशी लदी पिकअप को रोककर मारपीट और वसूली के आरोप में दो महिला समेत 11 सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया है। डीसीपी मुख्यालय ने एडीसीपी की जांच रिपोर्ट के आधार पर यह कार्यवाही की। आरोप है कि पीआरवी पुलिसकर्मियों ने वसूली के इरादे से पशु व्यापारी से 10 हजार रुपये लूटे। मामले की जांच एसीपी यूपी 112 को सौंपी गई है।

जागरण संवाददाता, कानपुर। बर्रा एलिवेटेड पुल पर मवेशी लदी पिकप को रोककर मारपीट और 10 हजार रुपये लूटने के आरोप में तीन पीआरवी में तैनात दो महिला समेत 11 सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया है।
डीसीपी मुख्यालय एसएम कासिम आबिदी ने एडीसीपी दक्षिण योगेश कुमार की जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की है। शनिवार को पिकप चालक और व्यापारी ने पीआरवी पुलिसकर्मियों पर वसूली के इरादे से रोकने और रुपये देने से इनकार करने पर मारपीट करके लूट करने आरोप लगाकर शिकायत दर्ज कराई थी।
वहीं, आरोप लगाने वाले चालक और व्यापारी को बर्रा पुलिस ने मानक से अधिक 14 मवेशी पिकअप में लादने पर पशु क्रुरता अधिनियम में जेल भेज दिया था।
बर्रा थानाक्षेत्र में शनिवार सुबह पशुओं को सरसौल से लादकर अलीगढ़ जा रहे पशु व्यापारी अलीगढ़ निवासी मोहम्मद उजैर और चालक लक्ष्मण ने पीआरवी के सिपाहियों पर मारपीट कर 10 हजार रुपये लूटने का आरोप लगाया था।
पशु व्यापारी के मुताबिक एलिवेटेड पुल पर पीछा करके आयी तीन पीआरवी ने उन्हें रोका था। इसके बाद पीआरवी पुलिसकर्मियों ने गाड़ी पास करने के लिए प्रत्येक को 500 रुपये देने की मांगे।
इनकार करने पर मारपीट कर पिकअप में रखे दस हजार रुपये निकालने का आरोप लगाकर डीसीपी दक्षिण दीपेन्द्र नाथ चौधरी से शिकायत पर जांच एडीसीपी दक्षिण योगेश कुमार सौंपी गई थी।
प्राथमिक जांच में पीआरवी प्रभारी से जानकारी ली गई तो पता चला कि पशु व्यापारी की गाड़ी के पास सबसे पहले चकेरी की पीआरवी पहुंची थी। इसके बाद हनुमंत की दो और पीआरवी पहुंचीं। इन लोगों ने व्यापारी से रुपये लूटे या नहीं, इसका राजफाश नहीं हो सका।
हालांकि, जांच में बिना इवेंट अपनी लोकेशन छोड़ने की पुष्टि हुई थी। इस पर एडीसीपी दक्षिण ने पीआरवी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए रिपोर्ट सौंपी थी।
डीसीपी मुख्यालय एमएस कासिम आबिदी ने बताया कि एडीसीपी दक्षिण की प्राथमिक जांच में दोषी पाए जाने पर पीआरवी के 11 पुलिसकर्मियों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई है। मामले की गहनता से जांच की जिम्मेदारी यूपी 112 के एसीपी को सौंपी गई है।
इन पर हुई कार्रवाई
- पीआरवी 7058 (चकेरी थाना)
- मुख्य आरक्षी ऋषिराजन
- आरक्षी हरिओम सिंह
- महिला आरक्षी रिंकी रानी
- आरक्षी चालक अतुल सचान
- पीआरवी 6504 (हनुमंत विहार थाना)
- मुख्य आरक्षी अमीर हसन
- आरक्षी सोनू यादव
- महिला आरक्षी आराधना
- मुख्य आरक्षी चालक प्रदीप कुमार
- पीआरवी 7055 (हनुमंत विहार थाना)
- मुख्य आरक्षी अजय कुमार यादव
- आरक्षी उमाशंकर दीक्षित
- मुख्य आरक्षी चालक आनंद कुमार
हाइवे पर वसूली में पहले भी हो चुकी हैं कार्रवाई
- 2 नवंबर 2023 : चकेरी और महाराजपुर क्षेत्र में हाइवे पर मवेशी लदे ट्रक और पिकअप से वसूली में 52 पुलिसकर्मी हुए थे लाइन हाजिर।
- 19 दिसंबर 2024 : बिठूर की महिला ने पीआरवी सिपाही विकास, सुधाकर, निखिल कुमार, चालक राजेश पर घर में घुसकर मारपीट का मुकदमा कराया था।
- मार्च 2024 : नौबस्ता थानाक्षेत्र में पीआरवी में तैनात पुलिसकर्मियों ने मुफ्त नारियल देने से इनकार पर दुकानदार को पीटा था। शिकायत पर थाने में बने आवास पर ले गए और मारपीट कर वीडियो बनाया, जिसमें वसूली न करने की बात जबरन कहलाई गई।
- 11 अक्तूबर 2023 : चकेरी हाइवे पर वसूली पर पीआरवी में तैनात दारोगा सुभाष सिंह और हेड कांस्टेबल आनंद कुमार को निलंबित किया गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।