कानपुर में छत पर नवजात मिलने की गुत्थी उलझी, तीन तरफ से रास्ता बंद... CCTV खंगाल रही पुलिस
कानपुर के बर्रा इलाके में एक नवजात शिशु एक घर की छत पर मिला। पुलिस जाँच कर रही है कि बच्चे को वहाँ कौन छोड़ गया, क्योंकि छत तक पहुँचने के रास्ते बंद ह ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, कानपुर। बर्रा के जरौली फेस वन स्थित मायावती कालोनी में कड़ाके की सर्दी के बीच रात में मकान की छत पर नवजात को कौन फेंक गया? यह सवाल बर्रा थाना पुलिस के लिए अब भी बना हुआ है, जबकि मकान के जाने के लिए तीन तरफ से रास्ता बंद है।
पुलिस कैमरे की मदद से नवजात को फेंकने वाले की तलाश में लगी है। वहीं, शुक्रवार को पुलिस एलएलआर अस्पताल में भर्ती नवजात को चाइल्ड वेलफेयर कमेटी (सीडब्ल्यूसी) के सामने पेश कर उसे स्वरूप नगर स्थित बाल-शिशु संरक्षण भवन की देखरेख में भेजा दिया।
बर्रा के जरौली फेस वन स्थित मायावती कालोनी में रहने वाले बबलू भदौरिया के मकान की छत में गुरुवार रात एक नवाजात मिला था। बच्चे की रोने की आवाज सुनकर वह छत पर पहुंचे, जहां वह एक झोले में पड़ा मिला। बच्चा भीषण ठंड के कारण रो रहा था।
इसके बाद बबलू आस-पड़ोस संदीप, अमिता सिंह निशा और किरण के साथ बच्चे को कंबल में लपेटकर नीचे लेकर आए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे निजी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद एलएलआर अस्पताल के जच्चा-बच्चा केंद्र में भेज दिया था।
बर्रा थानाप्रभारी रविंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि नवजात के स्वजन का कुछ पता नहीं चल सका है। न ही उसे फेंकने वाले की अभी तक जानकारी हो सकी है। सीसी कैमरे की फुटेज की मदद से तलाश करने का प्रयास किया जा रहा है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।