स्वच्छता सर्वेक्षण में कानपुर की रैंक सुधारने की जद्दोजहद में जुटा नगर निगम, पिछले साल मिला था 25वां स्थान
स्वच्छता सर्वेक्षण करने आने वाली केंद्रीय टीम को लेकर नगर निगम हुआ सतर्क। टॉप टेन में आने की कवायद में जुटे अफसर ओपीडी प्लस प्लस का पहले ही मिला खिताब। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय संखवार ने बताया कि हर हाल में टॉप में आने के लिए टीम जुटी है।

कानपुर, जेएनएन। स्वच्छता सर्वेक्षण का सर्वे करने केंद्रीय टीम जल्द कानपुर आने वाली है। इसको लेकर नगर निगम ने शहर की सफाई तेज कर दी है। त्योहार और सर्वेक्षण को देखते हुए घनी आबादी में सफाई के साथ ही कूड़ा उठाने की प्रक्रिया में तेजी लाई जाने लगी है। पिछले साल स्वच्छता सर्वेक्षण में कानपुर को चार हजार शहरों में 25वां स्थान मिला था इसके पहले 63 वां स्थान पाया था। अबकी बार टॉप टेन में आने की तैयारी में जुटा हुआ है। शहर को ओपीडी प्लस में पहले ही खिताब मिल चुका है। बता दें कि कानपुर को पहले ही खुले में शौच मुक्त शहर की ख्याति मिल चुकी है।
स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर मार्च के अंत में या अप्रैल के प्रथम हफ्ते में केंद्रीय टीम के आने की संभावना है। इसको लेकर कूड़ाघरों में समय पर कूड़ा उठाने के साथ ही प्लांट में तेजी से काम शुरू करा दिया गया है। पिछले साल प्लांट न चलने के कारण नंबर कम मिले थे। इस बार प्लांट में कूड़ा निस्तारण के साथ ही खाद और ग्रीन कोल बन रहा है। साथ ही प्लास्टिक से बायो डीजल बनाने का प्लांट कंपनी लगा रही है। इस साल चालू हो जाएगा।
नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय संखवार ने बताया कि हर हाल में टॉप में आने के लिए टीम जुटी है। घर-घर से भी कूड़ा उठने लगा है। कई कूड़ाघर हटा दिए गए है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।