Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नगर निगम ने जब्त की 90 किलो प्रतिबंधित पॉलीथीन, वसूलस गया 65 हजार रुपये जुर्माना

    By ShaswatgEdited By:
    Updated: Mon, 23 Nov 2020 05:46 PM (IST)

    जूही टाटमिल चौराहा अौर दादानगर पुल के पास छापामार कर पकड़ी सामग्री। कुल 90 किलोग्राम प्रतिबंधित सामग्री जब्त की अौर 65 हजार रुपये जुर्माना वसूले। जब्त की सामग्री नगर निगम मुख्यालय के स्टोर में रख दिया गया है ।

    Hero Image
    अभियान में दुकानों अौर ले जा रहे वाहनों औचक निरीक्षण में सामग्री पकड़ी।

    कानपुर, जेएनएन। नगर निगम के दस्ते ने जूही, टाटमिल चौराहा अौर दादानगर पुल के पास छापामार कर प्रतिबंधित पालीथीन अौर अन्य सामग्री ले जा रहे लोगों को पकड़ा। इस दौरान 90 किलोग्राम प्रतिबंधित प्लास्टिंग कैरीबैग अौर थर्माकोल जब्त किया। साथ ही 65 हजार रुपये भी जब्त किए। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नगर निगम के प्रवर्तन दल के प्रभारी आलोक नारायण की अगुवाई में दस्ते ने शहर के विभिन्न स्थानों में प्रतिबंधित पॉलीथीन अौर थर्मोकोल के खिलाफ अभियान चलाया गया जिसमें दुकानों अौर ले जा रहे वाहनों औचक निरीक्षण में सामग्री पकड़ी। 

    जूही खलवा पुल पर एक ई रिक्शा यू पी 78 एफ टी 3965 से दो बोरी प्रतिबंधित प्लास्टिक कैरीबैग, वज़न 25 किलोग्राम जब्त किया अौर 25 हजार रुपये जुर्माना वसूला।  टाटमिल चौराहे पर स्थित नारायण ट्रेडर्स नामक फर्म से 10 किलोग्राम प्रतिबंधित प्लास्टिक ग्लास के दो कार्टन जब्त कर 15 हजार रुपए जुर्माना किया। इसी कड़ी में दादानगर पुल के नीचे टेंपो लोडर यू पी 78 सी एन 5047 से 55 किलोग्राम प्रतिबंधित सिंगल यूज कैरीबैग जब्त कर मालिक राकेश कुमार से 25 हजार रुपए जुर्माना किया। कुल  90 किलोग्राम प्रतिबंधित सामग्री जब्त की अौर 65 हजार रुपये जुर्माना वसूले। जब्त की सामग्री नगर निगम मुख्यालय के स्टोर में रख दिया गया है जहां से इसको भाऊपुर पनकी कूड़ा प्लांट नष्ट करने के लिए भेज दिया जाएगा। इस अभियान में सूबेदार अवधेश सिंह, वीरेंद्र स्वरूप, विकास दीक्षित, हवलदार रामनरेश, शिवजीत,धनंजय, राजस्व निरीक्षक नितेश कुमार इत्यादि शामिल रहे।