Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केडीए के बाद नगर निगम और जलकल ने दावत-ए-इस्लामी के कार्यालय को दिया नोटिस, इमारत पर किया चस्पा

    By Abhishek VermaEdited By:
    Updated: Mon, 18 Jul 2022 07:29 PM (IST)

    कानपुर में दावत-ए-इस्लामी के कार्यालय पर बकाया गृह व जलकर का नोटिस चस्पा किया गया है। इससे पहले केडीए पहले ही अवैध निर्माण को लेकर नोटिस दे चुका है। 29 जुलाई तक जवाब मांगा है। जिसके बाद कार्रवाई की जाएगी।

    Hero Image
    कानपुर नगर निगम और जलकल ने बकाया गृहकल और जलकर को लेकर दावत-ए-इस्लामी के कार्यालय को दिया नोटिस।

    कानपुर, जागरण संवाददाता। कर्नलगंज में छोटे मियां में भूखंड संख्या 101/233 में दावत-ए-इस्लामी के कार्यालय के अवैध निर्माण को लेकर केडीए ने पहले ही नोटिस दे रखी है। सोमवार को नगर निगम और जलकल विभाग ने बकाया गृह और जलकर का नोटिस दिया है और इमारत पर चस्पा कर दिया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दावत-ए-इस्लामी कार्यालय पिछले पांच माह में बन गया लेकिन केडीए के अभियंताओं को नजर नहीं आया। मामला सामने आने पर केडीए ने निर्माण को लेकर भू-स्वामी से नक्शा मांगा लेकिन न दे पाने के चलते 14 जुलाई को प्राधिकरण ने धारा 27 के तहत नोटिस दिया है। हालांकि अभी तक भू-स्वामी ने दस्तावेज नहीं दिया है। 29 जुलाई तक जवाब मांगा है। इसके बाद सील और ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी। 

    इसी कड़ी में नगर निगम के जोन चार के प्रवर्तन प्रभारी स्वर्ण सिंह ने दावत-ए-इस्लामी कार्यालय के भू-स्वामी जमील अहमद, शफीक अहमद अौर मोहम्मद को बकाया गृहकर का नोटिस दिया है। 60265 रुपये गृहकर बका है। नोटिस में कहा गया है कि एक पखवारे के भीतर उक्त धनराशि का भुगतान नगर निगम कार्यालय में न किया तो धनराशि वसूली के लिए कुर्की वारंट जारी किया जाए।

    इसी कड़ी में जलकल के अधिशासी अभियंता एसके गुप्ता ने बकाया जलकल 78,669 रुपये का नोटिस जारी किया है। इसमें 75067 हजार रुपये बकाया है बाकी वर्तमान वित्तीय वर्ष का बिल है।  इसमें कहा गया है कि बकाया न जमा करने पर सीवर व पेयजल कनेक्शन काट दिए जाएगे। दोनों ही विभागों ने इमारत पर नोटिस चस्पा कर दी है।

    comedy show banner
    comedy show banner