Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलवे की ये लापरवाही खतरनाक, कानपुर में हत्या का प्रयास और लूट के आरोपित ने ट्रेन के इंजन में बैठकर बनाया वीडियो

    By atul mishra Edited By: Anurag Shukla1
    Updated: Tue, 05 Aug 2025 08:18 PM (IST)

    कानपुर में एक आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति का ट्रेन के इंजन में बैठकर रील बनाने का वीडियो वायरल हुआ है। आरोपी पर हत्या के प्रयास और लूट का मुकदमा दर्ज है। इस घटना से ट्रेन सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं। एक व्यक्ति ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई है जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    ट्रेन के इंजन पर बैठकर रील बनाने का वीडियो प्रचलित।

    जागरण संवाददाता, कानपुर। कानपुर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। ट्रेन की सुरक्षा पर सवाल खड़े हुए हैं। ट्रेंन के इंजनमें बैठकर उसके आपरेटिंग सिस्टम से छेड़छाड़ करता एक व्यक्ति दिख रहा है। वह व्यक्ति कोई और नहीं बल्कि हत्या के प्रयास और लूट का आरोपित है। यही नहीं उसने इंजन के अंदर बैठकर वीडियो भी बनाया। अब वह इंटरनेट मीडिया पर वायरल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रेन के इंजन में बैठकर रील बनाने का वीडियो मंगलवार को इंटरनेट मीडिया पर प्रचलित हो गया। आरोपित युवक काकादेव थानाक्षेत्र के शास्त्री नगर का रहने वाला है। आरोपित के खिलाफ क्षेत्र में ही रहने वाले युवक ने मुख्यमंत्री पोर्टल के माध्यम से शिकायत की है। युवक का कहना है कि आरोपित पर काकादेव थाने में हत्या के प्रयास और लूट का मुकदमा दर्ज है। पुलिस प्रचलित वीडियो के आधार पर मामले की जांच कर रही है।

    शास्त्री नगर निवासी अंकित सिंह चंदौली का मंगलवार को एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रचलित हुआ है। प्रचलित वीडियो में वह ट्रेन के इंजन पर चढ़ता हुआ और उसमें बैठकर आपरेट करता हुआ नजर आ रहा है उसने इसकी रील भी बनाई है। शास्त्री नगर निवासी भारतेंद्र प्रताप सिंह ने मामले को लेकर आरोपित के खिलाफ मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत भी की है।

    उनका कहना है कि जहां देश में इतने रेल हादसे हो रहे हैं ऐसे में एक आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति ट्रेन के इंजन में बैठकर रील बना रहा है। इससे हजारों यात्रियों की जान खतरे में पड़ सकती है। प्रचलित वीडियो को लेकर जीआरपी प्रभारी ओमनारायण सिंह और आरपीएफ पोस्ट के निरीक्षक एसएन पाटीदार का कहना है कि प्रचलित वीडियो में जिस इंजन पर रील बनाई गई है वह कानपुर क्षेत्र का नहीं है। काकादेव थाना प्रभारी मनोज सिंह भदौरिया ने बताया कि प्रचलित वीडियो की जांच कराकर कार्रवाई की जायेगी। आरोपित के आपराधिक इतिहास के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है।