UP Crime News: भाई के घर आए युवक को ग्रामीणों ने चोर समझकर पीटा, शोर सुन पहुंचे परिजनों ने भीड़ से छुड़ाया
कानपुर के बिधनू खेरसा गांव में एक युवक को भीड़ ने चोर समझकर पीटा। सागरपुरी निवासी आकाश अपने चचेरे भाई के घर आया था जहाँ गुटखा खरीदते समय लोगों ने उसे घेर लिया। शोर सुनकर पहुंची भाभी सुमन ने उसे बचाया और थाने में तहरीर दी गयी। आकाश नौबस्ता में संविदा कर्मी है। पुलिस ने अफवाहों से बचने की सलाह दी है और दोषियों पर कार्रवाई की बात कही है।

जागरण संवाददाता, कानपुर। बिधनू खेरसा गांव में रविवार रात चचेरे भाई के घर आये युवक को भीड़ ने चोर समझकर बेरहमी से पीट दिया। शोर सुनकर मौके पर पहुंचे स्वजन ने युवक को भीड़ के चंगुल से बचाया। घायल युवक ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस आरोपितों की पहचान में जुटी हुई है।
सागरपुरी राजेंद्र नगर निवासी अनिल शर्मा का 25 वर्षीय बेटा आकाश रविवार रात बिधनू खेरसा गांव स्थित चचेरे भाई सूरज के घर आया हुआ था। हाईवे किनारे ऑटो से उतरने के बाद आकाश पान की दुकान से गुटखा खरीदने लगा।
इसी दौरान आसपास लोगों ने उसे संदिग्ध बता कर चोर होने का शोर मचा दिया। जिस पर ग्रामीणों की भीड़ लाठी डंडा लेकर उसे घेर लिया और पिटाई शुरू कर दी। शोर सुनकर स्वजन संग मौके पर पहुंची भाभी सुमन ने उसकी पहचान कर भीड़ के चंगुल से बचाया।
भाभी संग थाने पहुंचे घायल आकाश ने अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। आकाश ने बताया कि वह नौबस्ता संजय गांधी नगर स्थित पानी की टंकी में संविदा कर्मी के रूप में ऑपरेटर का कार्य करता है।
थाना प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताता कि लगातार लोगों को अफवाहों से बचने के लिए सतर्क किया जा रहा है। इसके बाद भी लोग निर्दोषों को चोर समझकर पीट रहे हैं। माहौल खराब करने वालों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।