Kanpur News: जंगल में रोमांस कर रहा प्रेमी प्रेमिका को मुसीबत में छोड़ भागा, फिर युवकों ने की हैवानियत
Kanpur News महाराजपुर निवासी एक किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म के आरोप में तीन आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पीड़िता को पुलिस ने मेडिकल के लिए भेजा है।आरोपितों की पहचान के लिए सीसी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।एक युवक को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

जागरण संवाददाता, महाराजपुर (कानपुर)। कानपुर नगर में हैवानियत का मामला सामने आया है। प्रेमी-प्रेमिका जंगल में गए थे। यहां पर रोमांस करते हुए कुछ युवकों ने पकड़ लिया। उसका वीडियो बना लिया। हंगामा बढ़ता देख और मुसीबत में घिरता देख प्रेमी अपनी प्रेमिका को वहीं छोड़कर भाग गया। युवकों ने प्रेमिका को पकड़ लिया और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया।
महाराजपुर निवासी लगभग 17 वर्षीय किशोरी ने तीन युवकों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगा मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़िता का आरोप है कि बीती 26 जुलाई को वो अपने प्रेमी के साथ तिवारीपुर गांव से पहले एक डिग्री कालेज के पीछे सूनसान जगह पर बैठी थी। तभी चुपके से आए दो युवकों ने उसका वीडियो बना लिया। वीडियो प्रचलित करने की धमकी देकर रुपये मांगने लगे। इसी बीच मौका पाकर प्रेमी वहां से भाग गया जिसके बाद आरोपितों ने उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।
बदहवास हालत में पीड़िता काफी देर तक वहीं पड़ी रही। बाद में एक आरोपित ही उसे बाइक में बैठाकर गांव किनारे छोड़कर फरार हो गया। लोकलाज के डर से पहले पीड़िता ने कहीं कोई शिकायत नहीं की। बाद में उसने महाराजपुर थाने में आरोपितों के खिलाफ तहरीर दी।
सोमवार देर रात पुलिस ने तीन आरोपितों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। मंगलवार को पुलिस ने पीड़िता के बयान दर्ज कर मेडिकल के लिए भेजा।
महाराजपुर थाना प्रभारी संजय पांडेय ने बताया मुकदमा दर्ज कर सामूहिक दुष्कर्म के दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। मुकदमे में प्रेमी भी नामजद है। बुधवार को पुलिस ने सरसौल के पास हाईवे किनारे से दोनो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों में एक 19 वर्षीय दिव्यांशु निवासी मनोहर खेड़ा जबकि दूसरा आरोपित नाबालिग है। वहीं आरोपित प्रेमी 19 वर्षीय महेश निवासी खेसहन गाजीपुर फतेहपुर की तलाश की जा रही है। घटना के बाद किशोरी की निगरानी करने वाले दो अन्य किशोरों की भी पुलिस तलाश कर रही है। महाराजपुर थाना प्रभारी संजय कुमार पांडेय ने बताया आरोपित दिव्यांशु को जेल भेज दिया गया है। जबकि दूसरे नाबालिग आरोपित को बाल सुधार गृह भेजा गया है। तीसरे आरोपित फरार चल रहे किशोरी के प्रेमी की तलाश की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।