छुपन छुपाई खेलते समय 6 साल की बच्ची से दुष्कर्म, दोस्त देता रहा पहरा, लोग बोले- गंदे वीडियो देखता था आरोपी
कानपुर के जाजमऊ में एक नाबालिग ने अपने दोस्त को पहरे पर लगाकर छह साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। बच्ची की चीखें सुनकर लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने आरोपी को बाल सुधार गृह भेज दिया है और दूसरे आरोपी को गवाह बनाने की तैयारी कर रही है। आरोपियों ने बच्ची को चॉकलेट का लालच दिया था।

जागरण संवाददाता, कानपुर। जाजमऊ में नाबालिग ने दोस्त को पहरे पर लगाकर छह साल की बच्ची से दुष्कर्म किया। बच्ची के चीखने की आवाज सुनकर आस-पड़ोस के लोग पहुंचे तो पहरा दे रहा आरोपी मौके से भाग निकला, जबकि बच्ची के साथ दरिंदगी कर रहे नाबालिग को पकड़कर लोगों ने परिवार वालों को सूचना देने के बाद पुलिस को सौंप दिया।
एसीपी कैंट आकांक्षा पांडेय ने बताया कि बच्ची का मेडिकल कराया जा रहा है। दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। बच्ची के स्वजन की तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
मासूम से दुष्कर्म आरोपी पहुंचा बाल सुधार गृह
बच्ची से दुष्कर्म के तेरह वर्षीय आरोपी को गुरुवार को इटावा स्थित बाल सुधार गृह भेज दिया गया। इसके पूर्व उसे किशोर न्याय बोर्ड में पेश किया गया। अब मामले में पुलिस बाहर पहरा दे रहे साथी को गवाह बनाने की तैयारी में है।
बता दें कि आरोपियों ने मासूम बच्ची को पांच रुपये समेत चॉकलेट दिलाने का लालच दिया था। फिर उसका मुंह दबाकर जर्जर मकान के नीचे के हिस्से में खींच ले गए थे। जहां 13 वर्षीय आरोपी अंदर बच्ची से दुष्कर्म कर रहा था। उसने आठ वर्षीय साथी से बाहर देखे रहने को कहा था, लिहाजा वह पहरा दे रहा था।
जाजमऊ के छबीलेपुरवा में बुधवार रात घर से बाहर खेल रही छह वर्षीय मासूम को मुहल्ले का आरोपी तेरह वर्षीय किशोर अपने आठ वर्षीय साथी के साथ पुराने जर्जर मकान में साजिश कर घटना को अंजाम दिया था। इसमें ऊपर के हिस्से में एक परिवार भी रहता है।
छुपन छुपाई खेलते समय हुई वारदात
उन्होंने बताया आरोपी बुधवार को ही देखा गया था, बाकी सभी हम उम्र बच्चे रोज एक साथ खेलते थे। घटना के दिन भी बच्चे छुपन छुपाई खेल रहे थे। इसका फायदा उठाकर शातिर 13 वर्षीय आरोपी ने आठ वर्षीय साथी का सहारा लिया।
घटना के दौरान बच्ची की चीख सुनकर दौड़े मुहल्ले के लोगो को आता देख आठ वर्षीय आरोपी वहीं से भाग निकला था। वहीं, 13 वर्षीय आरोपी किशोर को लोगों ने रंगेहाथों पकड़ा था, बच्ची के गुप्तांग से खून निकल रहा था।
वहीं, आरोपी के भी खून लगा था। इसपर लोगों ने बच्ची के स्वजनों को सूचना देने के साथ पुलिस को सूचना दी थी। वहीं, बच्ची के पिता के अनुसार आरोपी उनके घर से करीब तीन सौ मीटर दूर रहता है।
आरोपी किशोर बिगड़ैल किस्म का
चर्चा है कि बाल सुधार गृह भेजा गया आरोपी किशोर बिगड़ैल किस्म का है, बताया जा रहा है कि वह गंदे वीडियों भी देखता था, जिससे उसके दिमाग घटना ने उपज ली।
बुधवार रात घटना के बाद एसीपी कैंट आकांक्षा पांडेय कांशीराम अस्पताल पहुंचीं थीं। उन्होंने पीड़ित परिवार समेत बच्ची से बातचीत की थी।
जाजमऊ थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि 13 वर्षीय आरोपी किशोर को किशोर न्याय बोर्ड में पेश करने बाद बाल सुधार गृह (इटावा) भेज दिया गया है। वहीं, साथी से पूछताछ की जा रही है। वह घटना का चश्मदीद गवाह बनेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।