UP Crime News: कानपुर में दूध कारोबारी की गला रेतकर हत्या, पशुबाड़े में चारपाई पर पड़ा मिला शव
कानपुर के बिधनू में एक दूध कारोबारी की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई। 25 वर्षीय अवनीश यादव उर्फ काकुन रविवार रात पशु बाड़े में सोने गया था और सोमवार सुबह उसका शव चारपाई पर मिला। पुलिस ने फोरेंसिक और डॉग स्क्वाड की मदद से घटनास्थल से सबूत जुटाए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही खुलासा करने का दावा किया है।

जागरण संवाददाता, कानपुर। घर के पास बने पशु बाड़े में सो रहे 25 वर्षीय दूध व्यवसायी अवनीश यादव उर्फ काकुन की रविवार को गला रेतकर हत्या कर दी गई। सोमवार सुबह स्वजन पहुंचे तो खून से लथपथ शव चारपाई पर पड़ा मिला। पुलिस ने फोरेंसिक टीम और खोजी कुत्ता बुलाकर साक्ष्य जुटाए। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला रेतने और नुकीला धारदार हथियार घोंपने से हुए अत्यधिक रक्तस्राव के कारण मौत की पुष्टि हुई है। बिसरा भी सुरक्षित रखा गया है।
बिधनू के रमईपुर में मजरे घाटूखेड़ा गांव निवासी अवनीश यादव उर्फ काकुन दूध का व्यवसाय करते थे। परिवार में मां माया, बड़े भाई मनीष और छोटे भाई विशाल हैं। पिता अतर सिंह की मौत हो चुकी है। मां माया के मुताबिक, रविवार रात अवनीश मगरासा गांव स्थित डेयरी में दूध देने के बाद घर लौटे। करीब 9:30 बजे खाना खाने के बाद घर के सामने प्लाट में बने पशु बाड़े में वह सोने चले गए।
सोमवार सुबह भाई विशाल पशु बाड़े में मवेशियों को चारा देने पहुंचे तो खून से लथपथ अवनीश का शव चारपाई पर पड़ा देखा। गले को रेतने के बाद गर्दन में नुकीला धारदार हथियार घोंपा गया था। बाद में एडीसीपी दक्षिण योगेश कुमार और एसीपी घाटमपुर कृष्णकांत यादव समेत सर्किल थानों का फोर्स मौके पर पहुंचा। खोजी कुत्ता और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए।
बिधनू थानाप्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मृतक के बड़े भाई मनीष की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। संदेह के आधार पर कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
दो दिन से पशु बाड़े में सो रहे थे अवनीश
अवनीश दो दिन से पशु बाड़े में सो रहे थे। इससे पहले उनके भाई मनीष ही वहां सोते थे। मनीष किशुनपुर में मामा के घर गए थे, इसलिए अवनीश वहां सोने जा रहे थे। वहीं, मृतक के मोबाइल फोन न रखने की बात सामने आने के बाद पुलिस अलग-अलग बिंदुओं पर जांच कर रही है।
मुन्नीदेवी के घर पहुंचा खोजी कुत्ता, हिरासत में दामाद
जांच के लिए पहुंचा खोजी कुत्ता घटनास्थल से करीब 300 मीटर दूर स्थित मुन्नी देवी के घर के सामने जाकर रुक गया। मुन्नी देवी अपनी बेटी लक्ष्मी और अकबरपुर निवासी दामाद अरुण के साथ रहती हैं। पुलिस ने तीनों से अलग अलग पूछताछ की, जिसमें उन्होंने रात में घर पर पथराव होने की बात कही, लेकिन घर के आसपास पुलिस को कोई भी पत्थर नहीं मिला। इसके बाद पुलिस ने संदेह के आधार पर मुन्नीदेवी के दामाद को हिरासत में ले लिया। गांव के बाहर स्थित दो निजी अस्पतालों के सीसी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है।
अवैध संबंध या विवाद में हत्या की आशंका
डीसीपी दक्षिण दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि स्वजन के मुताबिक अवनीश शराब के लती थे। अक्सर नशेबाजी को लेकर उनका विवाद होता था। दो दिन पूर्व भी कुछ लोगों से विवाद की बात सामने आई है। गांव की दो महिलाओं के संपर्क में होने की भी जानकारी मिली है। ऐसे में अवैध संबंध या फिर विवाद में हत्या की आशंका है। जांच कर जल्द राजफाश किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।