Kanpur Metro Update: बारादेवी-नौबस्ता सेक्शन पर सिग्नल का काम पूरा, परीक्षण की तैयारी
बारादेवी-नौबस्ता मेट्रो की तैयारी तेज चल रही हैं। बारादेवी-नौबस्ता सेक्शन पर सिग्नल का काम पूरा हो चुका है। ट्रेन रेडियो एक्सेस एंटीना भी लग चुके हैं। इस बीच के पांचों मेट्रो स्टेशनों पर तकनीकी कक्षों के निर्माण तेजी पर है। ट्रैक थर्ड रेल टेलीकाम सिग्नलिंग इलेक्ट्रिकल काम भी जारी है। जल्द इसका परीक्षण किया जाएगा।

जागरण संवाददाता, कानपुर। Kanpur Metro Update मेट्रो के बारादेवी से नौबस्ता सेक्शन पर पांच किलोमीटर के रूट में सिग्नल लगाने का काम पूरा हो गया है। इसके साथ ही ट्रेन रेडियो एक्सेस एंटीना भी लगा दिए गए हैं। अब सिग्नलिंग प्रणाली की टेस्टिंग की प्रक्रिया भी जल्द शुरू करने की तैयारी चल रही है। इस रूट पर बारादेवी, किदवई नगर, वसंत विहार, बौद्ध नगर और नौबस्ता स्टेशन हैं।
कानपुर सेंट्रल मेट्रो स्टेशन के बाद झकरकटी और ट्रांसपोर्ट नगर भूमिगत स्टेशन में सुरंग का काम चल रहा है। इसके बाद बारादेवी से नौबस्ता तक सभी स्टेशन पर तकनीकी कक्षों का काम हो रहा है। ट्रैक, थर्ड रेल, टेलीकाम, सिग्नलिंग, इलेक्ट्रिकल आदि के काम भी चल रहे हैं।
बारादेवी में आठ में से आठ सिग्नल लग चुके हैं। किदवई नगर, वसंत विहार और बौद्ध नगर में भी सभी सिग्नल लगा दिए गए हैं। तीनों स्टेशनों में दो-दो सिग्नल लगाए गए हैं। नौबस्ता में 10 में से सात सिग्नल लग गए हैं। बचे हुए तीन सिग्नल ट्रैक निर्माण का काम पूरा होने के बाद लगाए जाएंगे।
सभी स्टेशनों पर ट्रेन रेडियो एक्सेस एंटीना भी लग चुके हैं। ट्रेन के संचालन में लोको पायलट और आपरेशन नियंत्रण कक्ष के बीच वायरलेस कम्युनिकेशन स्थापित करने में इस एंटीना की अहम भूमिका होती है।
सिग्नलिंग प्रणाली के परीक्षण की तैयारी भी शुरू हो गई है। सबसे पहले पिको टेस्ट होगा। इसमें वायरिंग कनेक्शन फाल्ट की जांच होगी। मेट्रो प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने कहा कि इस सेक्शन में सिग्नल लगाने का काम पूरा हो गया है।
इन रंग के सिग्नल होंगे
मेट्रो ट्रैक की मेनलाइन पर लाल, बैंगनी और हरे रंग के सिग्नल होते हैं। लाल ट्रेन को रुकने का संकेत देता है, बैंगनी ट्रेन को निर्धारित गति पर बढ़ने की अनुमति देता है। हरा रूट क्लियर होने का संकेत देता है और ट्रेन पूरी गति के साथ आगे बढ़ सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।