Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कानपुर मेट्रो का IIT से सेंट्रल तक रूट तैयार, नौबस्ता स्टेशन तक बाकी है 28 प्रतिशत काम; कब तक होगा तैयार

    Updated: Mon, 05 May 2025 02:53 PM (IST)

    कानपुर में आईआईटी से कानपुर सेंट्रल तक मेट्रो लाइन तैयार है लेकिन नौबस्ता तक 28 प्रतिशत काम बाकी है जिसके दिसंबर तक पूरा होने की उम्मीद है। वहीं सीएसए से बर्रा आठ तक के दूसरे कॉरिडोर का 52 प्रतिशत काम ही हुआ है जिसके दिसंबर 2026 तक पूरा होने की संभावना है। मेट्रो अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को यह जानकारी दी।

    Hero Image
    सेंट्रल से नौबस्ता तक 28 प्रतिशत काम बाकी, दिसंबर तक होगा पूरा

    जागरण संवाददाता, कानपुर।  शहर में मेट्रो में आइआइटी से कानपुर सेंट्रल स्टेशन तक रूट बनकर तैयार है लेकिन उसके आगे नौबस्ता स्टेशन तक 28 प्रतिशत काम होना बाकी है। यहां दिसंबर के अंत तक मेट्रो चलने की उम्मीद है। दूसरी ओर सीएसए से बर्रा आठ तक के दूसरे कारिडोर में अभी 52 प्रतिशत कार्य ही पूरा हुआ है और यहां दिसंबर 2026 तक मेट्रो चलने की उम्मीद है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेट्रो के अधिकारियों ने यह जानकारी लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को समीक्षा बैठक में दी है। मेट्रो आइआइटी से कानपुर सेंट्रल तक अपना काम पूरा कर चुका है और 24 अप्रैल को यहां मोतीझील के आगे सेंट्रल स्टेशन तक मेट्रो ट्रेन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को करना था लेकिन पहलगाम की घटना और उसमें कानपुर के शुभम द्विवेदी की मौत के बाद यहां का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया था।

    अब इसके लिए अगली तारीख तय होनी है। इसके साथ ही सेंट्रल स्टेशन के आगे झकरकटी बस अड्डा, ट्रांसपोर्ट नगर, बारादेवी, किदवई नगर, वसंत विहार, बौद्ध नगर से नौबस्ता तक का काम बाकी है।

    पहले कॉरिडोर का 72 प्रतिशत काम पूरा

    मेट्रो के अधिकारियों के मुताबिक कानपुर सेंट्रल से मोतीझील तक 6.7 किलोमीटर तक का भूमिगत रूट पूरी तरह तैयार हो चुका है। पहले कारिडोर का 72 काम पूरा हो चुका है। हालांकि अभी सिर्फ आइआइटी से मोतीझील के बीच में नौ किलोमीटर में यात्री सेवा चल रही है।

    दूसरी ओर सीएसए से बर्रा आठ तक के 8.6 किलोमीटर लंबे कारिडोर दो में काम चल रहा है। इसमें 4.1 किलोमीटर का रूट भूमिगत है और 4.5 किलोमीटर रूट एलिवेटेड होगा। इसमें रावतपुर से डबल पुलिया तक सुंरग का काम चल रहा है। एलिवेटेड खंड में कंपनी बाग चौराहा के पास पहला पियर कैप लगाया जा चुका है। इस रूट पर दिसंबर 2026 तक पूरा होने का लक्ष्य है।