Kanpur Metro के कारिडोर दो पर बिछने लगा ट्रैक, सीएसए से बर्रा आठ तक जल्द आएंगी ट्रेन
Kanpur Metro Update कानपुर में मेट्रो के कारिडोर दो के लिए अच्छी खबर है। कारिडोर दो के लिए ट्रैक बिछाने का काम शुरू हो चुका है। सीएसए कृषि विश्वविद्यालय परिसर में ट्रैक बिछाया जा रहा है। दूसरे कारिडोर के आठ स्टेशनों बीच चलने को 10 ट्रेन आएंगी। कोरिडोर दो के तहत सीएसए से बर्रा आठ के लिए मेट्रो चलेंगी।

जागरण संवाददाता, कानपुर। मेट्रो ने कारिडोर दो के डिपो में अपना रेलवे ट्रैक बिछाना शुरू कर दिया है। अब जल्दी ही इस कारिडोर में चलने के लिए ट्रेनें भी आने लगेंगी। दूसरे कारिडोर के आठ स्टेशनों के बीच मेट्रो 10 ट्रेनें चलाएगा। वहीं पहले कारिडोर के 21 स्टेशनों के बीच 29 ट्रेनें चलाई जाएंगी।
पहले कारिडोर के लिए मेट्रो का डिपो पालीटेक्निक चौराहा पर है। यहां मेट्रो ट्रेनों को लाकर खड़ा किया गया है। वहीं दूसरा कारिडोर जो सीएसए से बर्रा आठ तक है, उसकी ट्रेनों का खड़ा करने, कंट्रोल रूम बनाने के लिए सीएसए विश्वविद्यालय में मेट्रो का दूसरा डिपो बन रहा है।
इसके डिपो में अब मेट्रो रेल ट्रैक भी बिछाने लगा है। जल्द ही यहां ट्रेनों का आना शुरू हो जाएगा। डिपो में 15 लाइनें बिछाई जानी हैं। इनमें से चार लाइन वर्कशाप के लिए और 11 लाइनों का शंटिंग, कोच अनलोडिंग, पिट व्हील और टेस्ट ट्रैक के लिए होगीं।
मेट्रो कारिडोर की मेनलाइन और डिपो में दो अलग-अलग तरह के ट्रैक तैयार किए जाते हैं। मेट्रो डिपो में गिट्टी सहित और गिट्टी रहित दोनों तरह के ट्रैक बिछाए जाते हैं। यहां अधिकांश कार्यों के लिए गिट्टी सहित ट्रैक का प्रयोग होता है। वहीं मुख्य लाइन के गिट्टी रहित ट्रैक का प्रयोग होता है।
इस डिपो के अंदर मेट्रो ट्रेनों के रखरखाव के लिए वर्कशाप, मेंटीनेंस डिपो तैयार किए जाएंगे। पहले कारिडोर की तरह इसमें भी तीन कोच वाली ट्रेन चलेंगी। डिपो के अंदर ही आटो कोच वाश प्लांट बनाया जाएगा।
यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने कहा कि मेनलाइन और डिपो दोनों ही जगहों पर ट्रैक का काम अच्छी गति से चल रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।