Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब घर बैठे बुक करें मेट्रो की टिकट : 'कानपुर मेट्रो' एप से आसान होगा सफर, यूपीएमआरसी के एमडी ने किया लांच

    By Abhishek AgnihotriEdited By:
    Updated: Tue, 12 Jul 2022 10:51 PM (IST)

    यूपीएमआरसी के एमडी सुशील कुमार ने कानपुर मेट्रो के मोबाइल एप की लांचिंग की। अब घर बैठे मेट्रो की टिकट बुक कराई जा सकती है। इसके मोबाइल पर कानपुर मेट्रो एप डाउनलोड करना होगा और अधिकतम 20 टिकट बुक हो सकेंगे।

    Hero Image
    यूपीएमआरसी के एमडी ने लांच किया कानपुर मेट्रो एप।

    कानपुर, जागरण संवाददाता। मेट्रो का सफर करने जा रहे हैं और टिकट के लिए लाइन में नहीं लगता चाहते तो अब चिंता करने की जरूरत नहीं है। घर बैठे ही अब आप टिकट बुक कर सकते हैं। इसके लिए बस आपको मोबाइल में 'कानपुर मेट्रो' एप डाउनलोड करना होगा। एप के माध्यम से आप टिकट बुक करने के साथ ही मेट्रो के रूट की भी जानकारी हासिल कर सकेंगे। मोतीझील मेट्रो स्टेशन पर यूपीएमआरसी (उप्र मेट्रो रेल कारपोरेशन) के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने मंगलवार को इस एप को लांच किया। एप को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने तैयार किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे बुक होगी टिकट : सबसे पहले मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर से 'कानपुर मेट्रो' एप डाउनलोड करना होगा। इसके बाद यूजर को अपने मोबाइल नंबर और ईमेल के साथ एप पर रजिस्टर करना होगा। टिकट बुक करने के बाद एप पर ही क्यूआर कोड जेनरेट होगा और इस कोड को मेट्रो स्टेशन पर लगे आटोमैटिक फेयर कलेक्शन गेट पर स्कैन कर स्टेशन में प्रवेश कर सकेंगे।

    मेट्रो रूट की भी मिलेगी जानकारी : एप पर आपके घर से नजदीकी मेट्रो स्टेशन की जानकारी मिल जाएगी। साथ ही आप मेट्रो रूट के बारे में भी पता लगा सकेंगे।

    ग्रुप टिकट भी बुक कर सकेंगे : एप की सहायता से ग्रुप टिकट भी बुक किया जा सकता है। ग्रुप टिकट, न्यूनतम पांच और अधिकतम 20 लोगों के लिए बुक किया जा सकता है।

    गो स्मार्ट कार्ड भी होगा लांच : 10 प्रतिशत की छूट मिलेगी इस कार्ड से यात्रा करने पर यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने उम्मीद जताई कि एप के आने से अब मेट्रो यात्रियों की संख्या तेजी से बढ़ेगी। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में गो स्मार्ट कार्ड भी लांच किया जाएगा। इसका ट्रायल अंतिम चरण में है। इस कार्ड से यात्रा करने पर 10 प्रतिशत की छूट मिलेगी।

    सब स्टेशन का किया भूमि पूजन : सुशील कुमार ने फूलबाग में कानपुर मेट्रो के दूसरे रिसीविंग सब स्टेशन (आरएसएस) के निर्माण के लिए भूमि पूजन किया। कानपुर मेट्रो के दोनों कारीडोर (आइआइटी से नौबस्ता और सीएसएवि से बर्रा) पर मेट्रो परिचालन के वास्ते बिजली आपूर्ति के लिए दो आरएसएस होंगे।