Kanpur Metro: मेट्रो ने जारी किया डायवर्जन प्लान, यातायात पुलिस बोली- 'पहले व्यवस्था दुरुस्त कराएं'
मेट्रो निर्माण के चलते देवकी चौराहा से नीरक्षीर चौराहा के बीच यातायात बदलाव के लिए मेट्रो ने रविवार से डायवर्जन लागू होने की बात कही है। वहीं ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि डायवर्जन से पहले आवश्यक बदलाव के निर्देश दिए गए थे जिसका निरीक्षण करने के बाद ही डायवर्जन लागू किया जाएगा। यातायात सेंट्रल जोन प्रभारी ने बताया कि पहले डायवर्जन रूट पर आवश्यक बदलावों का निरीक्षण किया जाएगा।

जागरण संवाददाता, कानपुर। मेट्रो निर्माण के चलते देवकी चौराहा से नीरक्षीर चौराहा के बीच यातायात बदलाव के लिए मेट्रो ने रविवार से डायवर्जन लागू होने की बात कही है। वहीं ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि डायवर्जन से पहले आवश्यक बदलाव के निर्देश दिए गए थे, जिसका निरीक्षण करने के बाद ही डायवर्जन लागू किया जाएगा।
डीसीपी यातायात आरती सिंह ने अनुमति देने से पहले डायवर्जन के मार्ग पर पर्याप्त बैरिकेडिंग करने, प्रत्येक शिफ्ट में 18 से 20 मार्शल लगाने, रूट पर पर्याप्त मात्रा में साइनेज बोर्ड लगाने के साथ अन्य आवश्यक बदलाव के निर्देश दिए थे।
यातायात सेंट्रल जोन प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि पहले डायवर्जन रूट पर आवश्यक बदलावों का निरीक्षण किया जाएगा। व्यवस्था दुरुस्त होने पर ही डायवर्जन लागू किया जाएगा।
ये है डायवर्जन प्लान
रावतपुर क्रासिंग (गुटैया) से नीरक्षीर चौराहे की ओर जाने वाले वाहनों को देवकी चौराहे से बाएं मुड़कर काकादेव थाने के बाद दाहिने मुड़ना होगा। फिर इंदिरा एवेन्यू रोड पर दाहिने मुड़कर बीमा अस्पताल, पांडु नगर से दाहिने मुड़ने के बाद नीरक्षीर चौराहे की ओर निकलना होगा।
डबल पुलिया की तरफ से देवकी चौराहा की ओर जाने वाले वाहनों को नीरक्षीर चौराहे से बाएं मुड़कर एवन मार्केट चौराहे के पास से दाहिने मुड़ना होगा फिर भदौरिया चौराहे से दाहिने मुड़कर गणेश मंदिर रोड होते हुए देवकी चौराहे पर निकलना होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।