Kanpur Metro: 31 मई से शूरू होने वाला है मेट्रो का नया रूट, पीएम मोदी करेंगे शुभारंभ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मई को मोतीझील से कानपुर सेंट्रल तक मेट्रो विस्तार का शुभारंभ करेंगे जिससे 31 मई से आम जनता के लिए सेवा शुरू हो जाएगी। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने यात्रियों की सुविधा के लिए व्यापक तैयारियां की हैं जिसके तहत स्टेशनों पर अतिरिक्त स्टाफ तैनात किया जाएगा। कर्मचारियों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया है ताकि यात्रियों को सुगम और सुरक्षित यात्रा अनुभव मिल सके।

जागरण संवाददाता, कानपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 30 मई को मोतीझील से कानपुर सेंट्रल तक मेट्रो सेवा के विस्तार का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद 31 मई की सुबह छह बजे से इस रूट पर आम यात्रियों के लिए मेट्रो सेवा शुरू हो जाएगी।
यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेश ने व्यापक तैयारियां शुरू कर दी हैं। मेट्रो संचालन के दौरान किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए आइआइटी से लेकर कानपुर सेंट्रल तक के सभी स्टेशनों पर अतिरिक्त मेट्रो स्टाफ की तैनाती की जाएगी।
ये मेट्रोकर्मी स्टेशन कंट्रोलर और आपरेशन विभाग के साथ समन्वय बनाकर यात्रियों की हर संभव मदद करेंगे। यात्रियों की सहायता के लिए मंगलवार को कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर एक विशेष प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया।
इसमें मेट्रो के विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने स्टाफ को सिस्टम संचालन, यात्रियों की सहायता, आपातकालीन स्थितियों से निपटने, भीड़ प्रबंधन, एएफसी, टिकट वेंडिंग मशीन, फायर अलार्म, सीसीटीवी और लिफ्ट-एस्केलेटर संचालन की विस्तृत जानकारी दी। इसके अलावा फर्स्ट एड और इमरजेंसी एक्जिट प्लान की भी ट्रेनिंग दी गई।
यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने कहा कि यह प्रशिक्षण सत्र मेट्रो स्टाफ को यात्रियों की सहायता और मेट्रो संचालन से जुड़ी जिम्मेदारियों के प्रति सजग करने के लिए आयोजित किया गया था। हमारी कोशिश है कि यात्रियों को बेहतर अनुभव मिले।
उन्होंने बताया कि आईआईटी से लेकर कानपुर सेंट्रल तक 14 मेट्रो स्टेशन और लगभग 16 किलोमीटर लंबा यह रूट शहरवासियों को सुगम, सुरक्षित और विश्वस्तरीय परिवहन की सुविधा देगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।