कानपुर: मर्चेंट चैंबर और सीएसजेएमयू के बीच हुआ करार, स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए करेंगे काम
मर्चेंट चैंबर और सीएसजेएम विश्वविद्यालय ने स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए स्टार्टअप कमेटी की चेयरपर्सन डा. आरती गुप्ता व कुलसचिव अनिल यादव ने साइन किया है। कार्यक्रम में पिच योर स्टार्टअप का पोस्टर भी लांच हुआ ।

कानपुर, जागरण संवाददाता। प्रदेश में स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए सोमवार को मर्चेंट चैंबर और छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) के बीच समझौता पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। मर्चेंट चैंबर में आयोजित कार्यक्रम में सीएसजेएमयू के कुलपति प्रोफेसर विनय पाठक ने कहा कि एक स्टार्टअप दुनिया बदल सकता है। एमओयू पर मर्चेंट चैंबर की तरफ से स्टार्टअप कमेटी की चेयरपर्सन डा. आरती गुप्ता और विश्वविद्यालय की तरफ से कुलसचिव अनिल यादव ने हस्ताक्षर किए। इस मौके पर पिच योर स्टार्टअप का पोस्टर भी लांच हुआ।
इस मौके पर कुलपति ने कहा कि एक-दो वर्ष में एक स्टार्टअप को यूनीकार्न स्तर पर ले जा पाए तो बड़ी बात होगी। उनके अनुसार पुणे, गुरुग्राम, बेंगलुरु में स्टार्टअप के लिए सभी सुविधाएं मौजूद हैं। उनके पास सबसे अच्छी प्रतिभा है। अपने शहर का उन्होंने उसी तरह का इको सिस्टम बनाया है। हमारे पास भी युवा हैं और आइआइटी भी। यहां दूरदर्शी उद्यमी हैं।
डा. आरती गुप्ता ने कहा कि मर्चेंट चैंबर के पास ढाई सौ से ज्यादा विशेषज्ञ और अनुभवी उद्यमी हैं। पूरे प्रदेश से कोई भी अपना स्टार्टअप भेज सकता है। इन स्टार्टअप पर विश्वविद्यालय और मर्चेंट चैंबर मिलकर काम करेंगे। मर्चेंट चैंबर इन्हें मेंटरिंग और फंडिंग मुहैया कराएगा। विश्वविद्यालय के इंटर्न को मेंटरशिप देंगे। प्रतिभाओं को बाहर जाने से रोका जाएगा। इसकी जिम्मेदारी उद्यमियों की भी है। इससे कानपुर आने वाले समय में पुराना गौरव फिर हासिल कर सकता है।
मर्चेंट चैंबर अध्यक्ष अतुल कानोडिया ने कहा कि एमओयू से हमारी पीढ़ी उद्यमिता की नई गाथा लिखने में सफल होगी। स्टार्टअप कमेटी के सलाहकार सुधींन्द्र जैन ने बताया कि इसके लिए विवि के पाठ्यक्रम में बदलाव की कोई जरूरत हो तो उसे भी किया जाए।
संचालन साक्षी भरतीया ने किया। इस मौके पर स्टार्ट अप कमेटी के टेक्निकल सलाहकार आरके अग्रवाल, डा. आइएम रोहतगी, मुकुल टंडन, डा. जेएन गुप्ता, अनिल अग्रवाल, श्याम मेहरोत्रा, संजय त्रिवेदी, बासु जैन, टीकम चंद्र सेठिया, डा. राशि अग्रवाल, डा. शिल्पा कायस्थ, डा. प्रभात द्विवेदी, डा. प्रशांत त्रिवेदी रहे।
लिंक भी जारी
इस मौके पर स्टार्टअप प्रोग्राम का लिंक (http://forms.gle/FsJmZndDq65wFZtM8) जारी किया गया। इससे कोई भी अपने विचार पोर्टल पर रख सकेगा जिसका स्टार्टअप समिति निगरानी करेगी। अच्छे व बेहतर स्टार्टअप को निवेशक दिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।