Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kanpur News : गुवा गार्डन के पास मिली युवक की लाश, पीटकर हत्या करने का आरोप

    Updated: Sun, 07 Sep 2025 04:57 PM (IST)

    कानपुर के कल्याणपुर में एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। सीसीटीवी में ई-रिक्शा चालक लोगों को बुलाता दिखा जबकि मृतक का साथी भागता दिखा। पुलिस पर लापरवाही का आरोप है जिन्होंने रिपोर्ट दर्ज करने में देरी की। पोस्टमार्टम में मौत का कारण स्पष्ट नहीं होने पर बिसरा सुरक्षित रखा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत। जागरण

    जागरण संवाददाता, कानपुर । कल्याणपुर के गुवा गार्डन के पास गुरुवार रात एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उनका शव एक गली में पड़ा मिला था। स्वजन ने कुछ लोगों पर युवक को पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया है। वहीं, सीसी कैमरे में ई-रिक्शा चालक शोर मचाते हुए लोगों को बुलाते दिख रहा है तो दूसरे कैमरे में दिवंगत का साथी तेज कदमों से जाते दिखा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परिवार का आरोप है कि पुलिस दो दिन से कार्रवाई करने की बजाए उन्हें टकरा रही है। वहीं, पोस्टमार्टम में मौत का कारण स्पष्ट न होने पर बिसरा सुरक्षित रखा गया है। कोई चोट के निशान भी नहीं मिले।

    किराए के मकान में रहता था

    बिठूर के रुद्र ग्रीन निवासी अतुल पांडेय एक मल्टीनेशनल कंपनी में क्षेत्रीय प्रबंधक हैं। उन्होंने बताया कि छोटा भाई 35 वर्षीय अंकित पांडेय पत्नी अपराजिता के साथ गुवा गार्डन कल्याणपुर में किराये के मकान में रहता था। गुरुवार रात करीब आठ बजे अंकित अपनी पत्नी के साथ मेरे घर से अपने घर के लिए निकले थे। करीब 11 बजे रात अपराजिता ने फोन कर बताया कि अंकित कहीं निकले हैं और उनका फोन नहीं लग रहा है। तब उसकी तलाश शुरू की।

    कल्याणपुर थाने गए तो पुलिस बोली कि सुबह आना। अभी कुछ नहीं कर सकते। लोकेशन तक ट्रेस नहीं की गई। इसीबीच भाई की मकान मालिक ने जब उसके मोबाइल नंबर पर काल की तो एक अन्य व्यक्ति ने उसका फोन रिसिव किया और कहा कि अंकित मेरा फोन लेकर गया है। कारण पूछने पर कहा कि वह पेटीएम से पेमेंट करने के लिए गया है। दोस्ती यारी में ये सब चलता है। वह अपना फोन हमे दे गया है। इसके बाद फोन कट गया। इसकी जानकारी भी पुलिस को दी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।

    शव गुवा गार्डन के पास मिलने की हुई जानकारी

    देर रात अंकित का शव गुवा गार्डन के पास राहुल बेकरी वाली गली में मिलने की जानकारी हुई। अतुल ने बताया कि उन्होंने जब मुहल्ले के सीसी कैमरे देखे तो भाई एक युवक के साथ बाइक से उस गली में 9 बजकर 52 मिनट पर आते दिखा। उसके बाद करीब 10 बजे उसका साथी तेज कदमों से दूसरे कैमरे में भी जाते दिख। बताया गया कि दोनों लोग पहले एक ई-रिक्श पर बैठे शराब पी रहे थे, लेकिन ई-रिक्श चालक ने उन्हें रोका। उन्होंने बैटरी चोरी करने की आशंका जता उन्हें वहां से हटाया था।

    आरोप है कि इसीबीच भाई के साथ मारपीट की गई, जिससे वह गिर पड़ा। किसी ने पुलिस को भी उस समय तक सूचना नहीं दी। अतुल ने बताया कि न तो अब तक भाई का फोन मिला और न ही पुलिस ने घटनास्थल के उस रात आठ बजे से 11 बजे तक के फुटेज देखे।

    मामले में कल्याणपुर थाना प्रभारी अजय प्रकाश ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट न होने पर बिसरा सुरक्षित रखा गया है। युवक ने काफी शराब पी थी। इसलिए जुबान चिपक गई थी। फिलहाल कोई तहरीर नहीं मिली है। जांच की जा रही है।

    comedy show banner
    comedy show banner