Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kanpur News: पति के झगड़ने पर पत्नी ने पुलिस बुलाई, पकड़ने के डर से तीसरी मंजिल से कूद दे दी जान

    By atul mishra Edited By: Anurag Shukla1
    Updated: Wed, 30 Jul 2025 02:04 PM (IST)

    कानपुर के बिरहाना रोड में एक व्यक्ति ने पत्नी से झगड़े के बाद पुलिस के आने पर तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस के अनुसार नशे में धुत अवधेश नामक व्यक्ति ने पत्नी रूपा के साथ मारपीट की थी। रूपा ने पुलिस को सूचित किया और जब पुलिस उसे पकड़ने आई तो उसने यह कदम उठाया।

    Hero Image
    पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे एसीपी कलक्टरगंज आशुतोष कुमार व एसीपी स्वरूप नगर इंद्रप्रकाश सिंह। जागरण

    जागरण संवाददाता,कानपुर। बिरहाना रोड में मंगलवार देर रात पति के मारपीट और झगड़ा करने पत्नी ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस आरोपित पति को पकड़ने के लिये ऊपर जाने लगी तो पति ने तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी और गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना से पुलिस के हाथ-पांव फूल गये। आनन-फानन उसे केपीएम और इसके बाद एलएलआर अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिरहाना रोड के पीली कोठी वाली में रहने वाले 45 वर्षीय अवधेश मजदूरी करते थे। परिवार में पत्नी रूपा और दो बच्चे बेटी गुल्लू और बेटा रोहन हैं। पुलिस ने बताया कि चार साल पहले अवधेश ने पत्नी रूपा को जला दिया था। इस पर उसने पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। मामले में पत्नी ने ही पति अवधेश की जमानत भी कराई थी।

    मंगलवार रात देर रात अवधेश ने नशे की हालत में उसने पत्नी के साथ मारपीट और गाली गलौज शुरु कर दी। इस पर रूपा ने 1090 पर काल किया तो पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने अवधेश से नीचे उतरकर आने को कहा लेकिन उसने इनकार कर दिया। जिसके बाद पुलिस उसे पकड़ने के लिये सीढ़ियों से चढ़कर ऊपर जाने लगी तो अवधेश ने तीन मंजिल से छलांग लगा दी। यह देखकर पुलिस के हाथ-पांव फूल गये और उसे तुरंत लेकर केपीएम अस्पताल पहुंचे जहां से उन्हें एलएलआर अस्पताल के लिये रेफर कर दिया गया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

    कलक्टरगंज एसीपी आशुतोष सिंह ने बताया कि दंपती में विवाद की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी लेकिन आरोपित पुलिस को ऊपर आता देखकर नीचे कूद गया। स्वजन की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्जकर कार्रवाई की जायेगी।