Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kanpur News: बाथटब में मिला युवक का शव, मुस्लिम युवती से किया था प्रेम विवाह, उसी पर हत्या का शक

    By atul mishra Edited By: Anurag Shukla1
    Updated: Tue, 29 Jul 2025 04:02 PM (IST)

    कानपुर के नौबस्ता में एक युवक का शव बाथटब में मिलने से सनसनी फैल गई। परिजनों ने पत्नी पर हत्या का आरोप लगाया है उनका कहना है कि शरीर पर चोट के निशान थे। मृतक ने 11 साल पहले मुस्लिम युवती से प्रेम विवाह किया था। दोस्तों के अनुसार मृतक शराब का आदी था और पत्नी से उसका विवाद चल रहा था।

    Hero Image
    कानपुर में युवक का शव बाथटब में मिला।

    जागरण संवाददाता, कानपुर। नौबस्ता थानाक्षेत्र में मंगलवार सुबह युवक का शव पानी भरे बाथटब में मिला। मृतक के स्वजन और दोस्तों ने पत्नी पर युवक की हत्या करने का आरोप लगाया। स्वजन ने बताया कि युवक के शरीर पर चोट के निशान थे। 11 साल पहले युवक ने मुस्लिम युवती से प्रेम विवाह किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मूलरूप से सीतापुर जनपद के गांव धरमपुर निवासी 40 वर्षीय राजन वर्मा यशोदा नगर के ब्लाक स्थित रन्नो बाजपेई के मकान में किराए पर रहते थे। राजन वर्मा एल्युमिनियम की फैब्रीकेडिंग का काम करता था। परिवार में पत्नी चांदनी वर्मा व दो बच्चे चाहत और वंशु हैं।

    लाजपत नगर लक्ष्मी रतन कालोनी निवासी छोटे भाई अमित वर्मा ने बताया कि राजन का 2012 में पत्नी से तलाक हो गया था। जिसके बाद उन्होंने 2013 में यशोदा नगर महादेवन कालोनी निवासी मुस्लिम युवती ने धर्म परिवर्तन कराकर प्रेम विवाह किया था। अमित ने बताया कि मंगलवार सुबह भाई की पत्नी का फोन आया और उन्होंने बाथरूम में रखे टब में डूबने की जानकारी दी। वह मौके पर पहुंचे तो भाई का शव बाथरूम के बाहर पड़ा हुआ था।

    जानकारी पर राजन के दोस्त मौके पर पहुंचे, उन्होंने बताया कि राजन की बेटी चाहत ने बताया कि कल रात में घर में दो अंकल आए हुए थे। जिन्होंने पिता के सिर पर डंडे से वार किया। वार करने के बाद उसे कमरे में बंद कर दिया गया। सूचना पर पहुंची नौबस्ता पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भिजवाया।

    मृतक के साथ काम करने वाले कुनाल ने बताया कि करीब डेढ़ माह से राजन परेशान चल रहे थे। जिसकी वजह से सुबह से शराब पीने लगे थे। बीते सोमवार को राजन ने उन्हें बताया था कि घर पर पत्नी से लड़ाई चल रही थी। मंगलवार सुबह राजन की पत्नी चांदनी ने फोन कर उन्हें जानकारी दी कि वह बाथटब में डूबने से उनकी मौत हो गई। नौबस्ता थाना प्रभारी शरद तिलारा बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और स्वजन की तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जायेगी।