Kanpur Crime: सीमेंट भेजने के नाम पर उड़ाए 1.47 लाख! कानपुर की फैक्ट्री से बड़ी ठगी
कानपुर के पनकी में एक निर्माणाधीन फैक्ट्री के प्रतिनिधि से सीमेंट देने के नाम पर एक युवक ने 1.47 लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित ने डीसीपी पश्चिम से शिकायत की जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी का सेल्समैन बताकर आयुष मिश्रा ने प्रतिनिधि से पैसे लिए और सीमेंट नहीं दी। पुलिस धोखाधड़ी के आरोप में जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, कानपुर। पनकी में निर्माणाधीन फैक्ट्री के प्रतिनिधि से 500 बोरी सीमेंट देने के नाम पर युवक ने 1.47 लाख रूपये हड़प लिए।पीड़ित ने डीसीपी पश्चिम से न्याय की गुहार लगाई जिसके बाद मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है।
पनकी में नारटेक फेरो अलायंस फैक्ट्री मुख्तार आम (प्रतिनिधि) मनोज मिश्रा ने बताया कि उनकी फैक्ट्री में निर्माण कार्य चल रहा है जिसके लिए उन्हें 500 बोरी सीमेंट की जरूरत थी।
बीती 22 मई को खुद अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी का सेल्समैन बताकर आयुष मिश्रा ने उन्हें व्हाट्सएप पर अल्ट्राटेक कंपनी प्रोफार्मा इनवॉइस भेजी और 1.47 जीएसटी समेत उनसे कंपनी के मुंबई स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक खाते में मंगवा लिए।उसने बोला कि दो दिन में 500 बोरी सीमेंट उनकी कंपनी में पहुंच जाएगी।बाद में वह हीलाहवाली करने लगा और बोला कि 500 बोरियों का स्लॉट नहीं है आप 1000 बोरियों का आर्डर कर बाकी पेमेंट करवा दीजिए।
जब उन्होंने कहा कि उन्हें इतनी सीमेंट की जरूरत नहीं है उनका पैसा वापस करवा दीजिए ।जिसके बाद से आयुष मिश्रा ने फोन उठाना और बात करना बंद कर दिया है।फिलहाल डीसीपी के आदेश पर धोखाधड़ी समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।पनकी इंस्पेक्टर मानवेंद्र सिंह ने बताया कि जांच की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।