सास का मोबाइल नंबर ना देने पर बहू और उसके भाई किया था घायल, आरोपित गिरफ्तार
कानपुर के गोविंद नगर में एक महिला ने अपनी सास का मोबाइल नंबर देने से इनकार कर दिया जिसके बाद अरविंद पाठक नामक एक व्यक्ति ने उस पर और उसके भाई पर चाकू से हमला कर दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पीड़िता की सास ने जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

जागरण संवाददाता, कानपुर । गोविंद नगर पुलिस ने सास का मोबाइल नंबर न देने पर बहू और उसके भाई को चाकू मारकर लहूलुहान करने के आरोपित अरविंद पाठक को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। पुलिस ने आरोपित को दादानगर फैक्ट्री एरिया से गिरफ्तार किया। पीड़िता की सास ने उसके खिलाफ जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
मूलरूप से कानपुर देहात की रहने वाली महिला दादानगर में परिवार के साथ रहकर फैक्ट्री में नौकरी करती है। महिला के मुताबिक आरोपित मूलरूप से सुल्तानपुर के गौशाईगंज के पखानपुर और वर्तमान में दबौली वेस्ट निवासी अरविंद पाठक उसके साथ एक ही फैक्ट्री में काम करता था।
उसकी हरकतों से तंग आकर उसने दूसरी फैक्ट्री में नौकरी कर ली, लेकिन फिर भी उसने पीछा नहीं छोड़ा। गुरुवार दोपहर बहू बाजार जा रही थी, तभी मिश्रीलाल चौराहे के पास नशे की हालत में आरोपित उसे मिला और उनका मोबाइल नंबर मांगा।
बहू ने देने से इंकार किया तो चाकू मारकर उसे और उसके भाई को घायल कर दिया था। गोविंदनगर थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि आरोपित को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।