Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kanpur News: कानपुर के मझावन में चोरों का आतंक, सीएचसी में छह से ज्यादा घरों में लाखों की चोरी

    By Sarvesh Pandey Edited By: Anurag Shukla1
    Updated: Sun, 10 Aug 2025 07:04 PM (IST)

    कानपुर के मझावन सीएचसी में आधा दर्जन आवासों के ताले तोड़कर लाखों की चोरी की वारदात की गई। रक्षाबंधन पर परिवार समेत सभी स्टाफ घर गए थे। चोरों ने इसका फायदा उठाकर घरों में चोरी की। सुबह इसकी सूचना मिली तो सीएचसी पहुंचकर सीएमओ ने चोरी की घटना का जायजा लिया।

    Hero Image
    मझावन सीएचसी में आधा दर्जन आवासों के ताले तोड़कर लाखों की चोरी ।

    संवाद सहयोगी, जागरण, बिधनू(कानपुर)। कानपुर के बिधनू थानाक्षेत्र के मझावन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) परिसर में बने आधा दर्जन सरकारी आवासों को चोरों ने निशाना बनाया। शनिवार रात चोरों ने सभी आवासों के ताले तोड़कर नगदी जेवर समेत लाखों रुपये का सामान समेट ले गए। आवासों मदन रहने वाले परिवार रक्षाबंधन पर अपने अपने घरों को गए थे। रविवार को वापस लौटे तो घटना की जानकारी हुई। घटना का जायजा लेने सीएमओ हरिदत्त नेमी पहुंचे। वह मझावन स्थित एक कालेज में आयोजित फालेरिया उन्मूलन कार्यक्रम।में आये हुए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो वर्ष पहले शुरू हुई मझावन सीएचसी में करीब आधा दर्जन स्टाफ परिवार समेत सरकारी आवासों में रहता है। शनिवार को सभी परिवार रक्षाबंधन के पर्व पर अपने अपने घर गए हुए थे। देर रात चोरों ने सभी आवासों के ताला तोड़कर सीएचओ अब्दुल मन्नान के आवास से 50 हजार रुपये की नगदी व जेवर समेत तीन के बिजली के उपकरण समेट ले गए।

    इसके बाद सीएचओ अंजू और स्टाफ नर्स नीतू वर्मा के आवास से बीस हजार रुपये।की नगदी और दो लैपटॉप चोरी कर ले गए। इसी तरह, प्टीबी सुपरवाइजर प्रिंस कुमार, यूनिसेफ मानिटर सूर्यपाल यादव व लैब टेक्नीशियन पवन के आवास से भी एक लाख का माल पार कर दिया। रविवार सुबह जब परिवार लौटा तो कमरों के ताले टूटे देख पुलिस को सूचना दी।

    सीएचसी में चोरी की सूचना पर रविवार दोपहर मझावन कस्बे से लौट रहे सीएमओ डां हरिदत्त नेमी भी पहुंच गए। उन्होंने घटना की पड़ताल कर थाना प्रभारी से जल्द चोरों को पकड़ने की बात कही। बिधनू थाना प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए गए हैं। चोरों पकड़ने के प्रयास किये जा रहे हैं।

    शातिर थे चोरों ने कुंडी में पन्नी पहनाकर दरवाजे खोले

    पुलिस जांच में सामने आया कि चोरों ने कुंडी में पन्नी पहननाकर दरवाजे खोले। जिससे कि किसी के उंगलियों के निशान कुंडियों में न आये। चोरों की इस गतिविधि से उनके शातिर होने का अनुमान लगाया गया।