मां-बेटे को नशीली खीर खिला 15 लाख का माल ले गई नौकरानी, दो दिन बाद आया होश तो उड़ गए होश
कानपुर के कल्याणपुर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। एक नौकरानी ने अपनी मालकिन और उसके बेटे को नशीली खीर खिलाकर बेहोश कर दिया और घर से 15 लाख रुपये के जेवर और नकदी लूट लिए। दो दिन बाद होश आने पर महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

जागरण संवाददाता, कानपुर। कल्याणपुर में नौकरानी और उसके पति ने इंटर कॉलेज की सेवानिवृत्त महिला प्रवक्ता और उनके बेटे को नशीला पदार्थ मिली खीर खिलाकर बेहोश करने के बाद घर से जेवर-नकदी समेत करीब 15 लाख का माल पार कर दिया। दो दिन बाद दोनों को होश आया तो उन्होंने कल्याणपुर थाने में आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पीड़ित का आरोप है कि नौकरानी के कहने पर ही रविवार को बेटे संग मिलकर हवन-पूजन करवाया था।
कल्याणपुर के कैलाश विहार निवासी चित्रा सिंह पनकी स्थित विद्युत परिषद इंटर कालेज की सेवानिवृत्त प्रवक्ता हैं। उनके बेटे गौरव सिंह कन्नौज की बैंक आफ बड़ौदा में सहायक प्रबंधक हैं। चित्रा सिंह ने बताया कि पति का दो साल पहले निधन हो गया था। एक माह पहले बहू दीपा पौत्र के साथ मायके चली गई थी।
कल्याणपुर आवास विकास तीन निवासी नौकरानी सरिता देवी 15 दिन पहले ही उनके घर पर काम करने आई थी। उसने ग्रह नक्षत्र सही न होने की बात कह घर पर हवन-पूजन करने की बात कही। इस पर उन्होंने रविवार को बेटे के साथ मिलकर हवन पूजन किया। उसी दिन सरिता का पति पवन भी घर आया। सरिता ने पूरा खाना बनाया। खाना खाने के बाद देर रात सरिता ने मां-बेटे को खीर दी। उसे खाने के कुछ ही देर बाद दोनों ऐसा बेहोश हुए कि बुधवार को होश आया। घर से सरिता व उसका पति गायब थे। कमरे की दो अलमारी खुली मिलीं, जिससे करीब तीन लाख रुपये, जेवर समेत करीब 15 लाख का माल व स्कूटी और मोबाइल गायब मिला। गौरव ने कल्याणपुर थाने में चोरी का मुकदमा दर्ज कराया है।
कभी राशि दोष तो कभी किसी बहाने से थी डराती
पीड़िता ने बताया कि नौकरानी जब से उनके घर काम करने आई तो कभी गृह नक्षत्र खराब होने से नुकसान, मानसिक तनाव होना आदि बताती तो कभी राशि दोष होने पर सोने की चेन व पुखराज नग की अंगूठी पहना देती थी। वह उसकी बातों में आकर विश्वास कर लेती थी। इसी साजिश के तहत उसने घर पर पूजन कराने को कहा और अपने पति को बहाने से बुला लिया था।
नौकरानी सरिता व पवन के खिलाफ चोरी और जहरखुरानी व चोरी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। सीसी कैमरे जांचे जा रहे हैं।- कपिलदेव सिंह, एडीसीपी पश्चिम
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।