कब तक पूरा होगा कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेसवे का काम? जिलाधिकारी ने दिया बड़ा अपडेट
Kanpur Lucknow Expressway कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेसवे का निर्माण उन्नाव में रेलवे ओवरब्रिज की अनुमति में देरी के कारण रुका हुआ था। अब पहले चरण को जुलाई 20 ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, कानपुर। उन्नाव में रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) को लेकर अनुमति मिलने में देरी के कारण कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेसवे का काम लटका रहा। अब 31 मई के स्थान पर 31 जुलाई तक निर्माण पूरा करने का लक्ष्य है। वहीं दूसरे चरण में बनी पुल से शहीद पथ तक का निर्माण अक्टूबर 2025 तक पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद कानपुर से लखनऊ के बीच की यात्रा 35 से 40 मिनट में पूरी हो सकेगी। यह जानकारी सोमवार को निर्माणाधीन एक्सप्रेसवे के काम का उन्नाव में निरीक्षण करने के बाद जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने दी।
उन्होंने बताया कि एक्सप्रेसवे के प्रथम चरण के 45 किमी का निर्माण उन्नाव स्थित रेलवे ओवरब्रिज को लेकर अनुमति मिलने समेत दूसरे कारणों के चलते बाधित हुआ। अब जुलाई 2025 तक काम पूरा होने का लक्ष्य तय किया गया है। इसी तरह लखनऊ छोर में बनी पुल से शहीद पथ तक के 17 किमी के द्वितीय चरण का निर्माण अक्टूबर तक पूरा किए जाने की संभावना है। इसके बाद एक्सप्रेसवे पर वाहन दौड़ने लगेंगे।
उन्होंने बताया कि एक्सप्रेसवे के निर्माण के बाद कानपुर-लखनऊ हाईवे पर वाहनों का लोड कम होने से जाम से निजात मिलेगी। अभी दो से तीन घंटे तक का समय लग रहा है। एक्सप्रेसवे अवध क्षेत्र के दो प्रमुख शहरों लखनऊ व कानपुर को जोड़ेगा। यह 62 किलोमीटर लंबा, छह लेन चौड़ा व भविष्य में आठ लेन तक विस्तार योग्य एक्सेस-कंट्रोल एक्सप्रेसवे है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।