Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कानपुर में कीचड़ में मिला युवक का शव, प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका, पड़ोस की लड़की से करता था प्यार

    By ankur Srivastava Edited By: Anurag Shukla1
    Updated: Wed, 06 Aug 2025 03:59 PM (IST)

    कानपुर के रावतपुर इलाके में एक तालाब के पास कीचड़ में 18 वर्षीय सुमित का शव मिलने से सनसनी फैल गई। परिजनों ने प्रेम प्रसंग के चलते हत्या का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि पुलिस ने समय पर कार्रवाई नहीं की। मृतक की मां के अनुसार पड़ोस की एक किशोरी से सुमित का प्रेम प्रसंग था और रविवार शाम से वह लापता था।

    Hero Image
    शव मिलने पर क्षेत्र में लोगों की जुटी भीड़, इनसेट में मृतक सुमित का फाइल फोटो।

    जागरण संवाददाता, कानपुर। कानपुर के रावतपुर स्थित फर्रा मस्जिद के पास तालाब की जमीन पर कीचड़ में तीन दिन से लापता युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराई। मृतक युवक की शिनाख्त मसवानपुर निवासी 18 वर्षीय सुमित पुत्र रज्जन के रूप में हुई। मौके पर पहुंचे स्वजनों ने प्रेम प्रसंग में हत्या के आरोप लगाते हुए पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मसवानपुर के फर्रा मस्जिद के पीछे प्राइवेट कर्मी रज्जन गौतम अपनी पत्नी सुनीता और 18 वर्षीय बेटा सुमित और दो बेटियां 14 वर्षीय पायल व 12 वर्षीय नैना के साथ रहते है। जबकि बड़ी बेटी खुशबू की शादी हो चुकी है। बेटा सुमित और पत्नी सुनीता भी तम्बाकू फैक्ट्री में काम करती है। बुधवार को पड़ोस में स्थित तालाब की खाली जमीन के कीचड़ में सुमित का शव मिला।

    एसीपी रंजीत कुमार समेत थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की तफ्तीश की। युवक के शव के सिर वाले भाग के निचले हिस्से का मांस गायब हो चुका है जिससे भारी वस्तु से प्रहार की आशंका है।जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

    स्वजनो ने प्रेम प्रसंग के चलते हत्या कर शव कीचड़ में छुपाने के आरोप लगाए है। मौके पर अपर पुलिस उपायुक्त कपिल देव सिंह और फारेंसिक टीम भी पहुंची और जांच पड़ताल की। इस दौरान स्वजनों ने पुलिस पर कार्रवाई न करने के आरोप लगाते हुए एसीपी रंजीत कुमार से बताया कि जब शिकायत करने गए तो पुलिस ने भगा दिया।

    मृतक की मां सुनीता ने बताया कि पड़ोस की रहने वाली किशोरी से उनके बेटे के प्रेम प्रसंग था। बीते रविवार शाम को सुमित खाना खा रहा था तभी किशोरी का फोन आया जिसके बाद वह खाना छोड़कर चला गया। तब से वह नहीं घर नहीं आया। जबकि सोमवार को किशोरी के पिता और तीन चाचा जबरन उनके घर में घुस आए और गाली गलौज व मारपीट की थी। इतना ही नहीं सुमित का मोबाइल फोन भी उठा कर ले गए और थाने में जमा कर दिया। आरोप है कि जब वह शिकायत करने थाने पहुंची तो पुलिस ने भगा दिया।अगर पुलिस ने समय से कार्रवाई की होती तो शायद उनका लाल जिंदा होता।

    फिलहाल एसीपी रंजीत कुमार ने स्वजनों को कार्रवाई का आश्वाशन देते हुए शांत कराया। वहीं पुलिस ने मामले में युवती के पिता और तीन चाचा को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। एसीपी रंजीत कुमार ने बताया कि जिनके ऊपर आरोप लगाए गए है। उनको हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।फिलहाल पोस्टमार्टम और सीडीआर की रिपोर्ट आने के बाद स्थित पूरी तरह से साफ हो सकेगी।