Kanpur News: पति-पत्नी के बीच आया 'वो', फिर बन बैठी बेवफा...मचा हंगामा
Kanpur News कानपुर के शिवराजपुर में एक पति गंगा स्नान के लिए गया और वापस आने पर उसकी पत्नी घर से गायब मिली। किराएदार ने बताया कि वह अपने प्रेमी के साथ कार में बैठकर चली गई। पति ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है कि पत्नी 15 लाख रुपये की नकदी जेवर और उनके पांच साल के बेटे के साथ फरार हो गई है।

संवाद सहयोगी, जागरण, चौबेपुर(कानपुर)। Kanpur News: कानपुर में बेवफा पत्नी का मामला सामने आया है। पति और पत्नी के बीच 'वो' यानी प्रेमी आया तो महिला ने उसे ही चुना। घर से जेवर लेकर प्रेमी के साथ चली गई। अपने साथ बेटे को भी ले गई। पति उसकी तलाश कर रहा है।
शिवराजपुर में सोमवार को पति गंगा नहा कर लौटा तो घर में पत्नी नहीं मिली। किराएदार ने बताया कि आपकी पत्नी प्रेमी के साथ कार में बैठ कर चली गई। पति ने पुलिस से घर में रखे 15 लाख की नकदी व जेवर के साथ पांच साल के बच्चे को लेकर पत्नी के प्रेमी संग भाग जाने की तहरीर दी है। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू की है।
शिवराजपुर कस्बा के वार्ड संख्या सात निवासी अजय सिंह ने किराए के मकान में रहते है। उन्होंने पुलिस को बताया कि सोमवार को वह गंगा नहाने गया था। दोपहर 2 बजे लौटा तो घर पर पत्नी संगीता नहीं थी। कमरे में सामान फैला हुआ था और पांच साल का बेटा नहीं दिखा। पत्नी को कई बार फोन काल की,लेकिन उसका नंबर बंद मिला।
मकान के नीचे रहने वाले किराए दार ने बताया कि आपकी पत्नी पड़ोस में रहने वाले दीपक कटियार के साथ कार में बैठ कर चली गई। अजय ने पुलिस को बताया कि पत्नी घर में रखा नकदी व जेवरात समेत 15 लाख का माल ले गई। उसे ले जाने वाला युवक अपराधी किस्म का है। उसके परिवार वाले भी अपराधी है। इधर प्रभारी निरीक्षक वरूण शर्मा ने बताया कि गुमशुदगी दर्ज कर जांच कराई जा रही है। मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है।
कोचिंग पढ़ाता है प्रेमी, जमीन बेच कर बनाए थे जेवर
अजय ने बताया कि उसकी शादी वर्ष 14 मई 2019 में हुई थी। वह पत्नी के साथ दीपक के भाई देवकी नंदन के मकान में किराए पर रहते है। यही पर पत्नी के संबध दीपक से हो गए। दो माह पहले दीपक के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा था। जिसके बाद दोनों के बीच कहासुनी भी हुई थी। अजय ने बताया कि हाईवे पर जमीन का मुआवजा मिलने के बाद उसने पत्नी को 12 लाख कीमत के जेवर बनाए थे। जो वह लेकर चली गई। वह धोखेबाज निकली। पांच साल के बेटे को भी साथ ले गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।