Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Police Encounter: कानपुर में लुटेरों की पुलिस से मुठभेड़, एक के पैर में लगी गोली… तीन गिरफ्तार, सर्राफ से की थी लूट

    Updated: Thu, 31 Jul 2025 08:11 AM (IST)

    कानपुर में महाराजपुर पुलिस और सर्राफ से लूट के आरोपियों के बीच मुठभेड़ हुई। कुलगांव के पास हुई इस मुठभेड़ में एक आरोपी के पैर में गोली लगी है जबकि दो अन्य को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटे गए आभूषण और लगभग 11 हजार रुपये की नकदी भी बरामद की है।

    Hero Image
    UP Police Encounter: कानपुर में लुटेरों की पुलिस से मुठभेड़, एक के पैर में लगी गोली।

    जागरण संवाददाता, कानपुर। महाराजपुर पुलिस की गुरुवार भोर सर्राफ के साथ लूट के आरोपितों के साथ मुठभेड़ हो गई। कुलगांव के पास हुई मुठभेड़ में एक आरोपित के पैर में गोली लगी है, जबकि उसके दो अन्य साथी भी गिरफ्तार कर लिए गए हैं। आरोपितों के पास से लूटे गए आभूषण व लगभग 11 हजार की नकदी भी पुलिस ने बरामद की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चकेरी के शक्ति पुरम निवासी सर्राफ अनिल वर्मा के साथ सोमवार शाम नर्वल के घाटूखेड़ा बंबा के पास लूट हो गई थी अनिल टौंसा चौराहे से दुकान बंदकर घर लौट रहे थे।

    रास्ते में सामने से दो बाइकों से आए छह लुटेरों ने बाइक से टक्कर मारकर उनको स्कूटी से नीचे गिरा दिया था। पीटने के बाद स्कूटी व मोबाइल लेकर फरार हो गए थे। स्कूटी की डिक्की में लगभग साढ़े तीन लाख के जेवरात व 40 हजार की नकदी बैग में थी।

    आरोपितों ने नर्वल मोड़ के पास डिक्की से जेवरात व नकदी भरा बैग निकालकर स्कूटी को हाईवे किनारे खड़ी कर फरार हो गए थे। बाद में रास्ते से पीड़ित का मोबाइल फोन भी बरामद हुआ थी। 

    हाईवे किनारे लगे सीसीटीवी कैमरों में लुटेरे कैद हुए थे। पुलिस की आठ टीमें घटना के बाद से आरोपितों की तलाश में लगी थीं।

    पुलिस के मुताबिक, गुरुवार भोर लगभग चार बजे मुखबिर से सूचना मिली कि बाइक से दो संदिग्ध हाईवे से कुलगांव की तरफ नाले के किनारे हैं। पुलिस ने घेराबंदी की तो आरोपितों ने तमंचे से पुलिस के ऊपर फायरिंग कर दी।

    जवाब में एक आरोपित के पैर में गोली लगी, जबकि भाग रहे उसके साथी को भी दबोच लिया गया।दोनो की निशानदेही पर तीसरे आरोपित को भी गिरफ्तार कर लिया गया।

    एडीसीपी पूर्वी ने बताया कि जूही निवासी राहुल सोनी के पैर में गोली लगी है। किदवई नगर निवासी उसका साथी राज व जूही में रहने वाले भरत को गिरफ्तार किया गया है। तीनों आरोपित सर्राफ के साथ लूट की घटना में शामिल थे। लूटे गए माल व नकदी की भी बरामदगी हुई है।