Kanpur Loot : ठेले पर चाट खा हाथ धोने जा रहे प्रापर्टी डीलर की झपट्टा मार लूट ले गए चेन, मुकदमा दर्ज
कानपुर में लूट की वारदात बढ़ती जा रही है। रतनलाल नगर में ठेले पर चाट खा रहे प्रापर्टी डीलर की बाइक सवार लुटेरों ने चेन लूट ली। पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

कानपुर, जागरण संवाददाता। रतनलाल नगर में मंगलवार शाम बाइक सवार युवक प्रापर्टी डीलर की चेन लूट ले गए। बर्रा सात निवासी महेंद्र सिंह जादौन के मुताबिक, वह मंगलवार शाम रतनलाल नगर में फास्टफूड की दुकान पर चाट खा रहे थे। चाट खाने के बाद वह हाथ धोने के लिए कुछ आगे बढ़े। तभी पीछे से आए बाइक सवार दो युवक झपट्टा मारकर गले से चेन लूट ले गए। गोविंद नगर थाना प्रभारी आशीष कुमार द्विवेदी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।
लुटेरों की तलाश में लगाई चेकिंग, हत्थे चढ़े दो वाहन चोर
प्रापर्टी डीलर के साथ हुई चेन लूट के बाद गोविंद नगर पुलिस ने लुटेरों की तलाश में मंगलवार रात को रतनलाल नगर में चेकिंग लगाई। इस दौरान पुलिस को एक बाइक पर सवार दो संदिग्ध युवक आते दिखे। उन्हें रोककर पूछताछ की तो वह हड़बड़ाने लगे। उन्होंने अपना नाम गोविंद नगर कच्ची मड़ैया निवासी आकाश थापा और फीलखाना के सिरकी मोहाल निवासी महेंद्र प्रताप सिंह उर्फ सोनू बताया।
दोनों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने एक सप्ताह पहले बाइक फीलखाना के पटकापुर इलाके से चोरी की थी। पुलिस ने बाइक कब्जे में लेकर दोनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।