Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kanpur Accident: बाइक में टक्कर मारकर पलटा लोडर, पेट्रोल डलवाने जा रहे युवक की मौत, एक साल पहले हुई थी शादी

    Updated: Mon, 18 Aug 2025 12:06 PM (IST)

    कानपुर-सागर हाईवे पर जहांगीराबाद के पास लोडर ने बाइक को टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार सुमित की मौके पर ही मौत हो गई। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने ब्रेकर बनवाने की मांग करते हुए विरोध जताया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है। सुमित जगन्नाथपुर का रहने वाला था और उसकी एक साल पहले शादी हुई थी।

    Hero Image
    Kanpur Accident: बाइक में टक्कर मारकर पलटा लोडर

    जागरण संवाददाता, घाटमपुर। कानपुर-सागर हाईवे पर जहांगीराबाद के पास बाइक में टक्कर मारने के बाद लोडर पलट गया। हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने ब्रेकर बनवाने की मांग करते हुए आक्रोश जताया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जगन्नाथपुर निवासी ओमप्रकाश का बेटा 22 वर्षीय सुमित सोमवार को  बाइक से  निकले थे। आईटीआई के पास स्थित एक पेट्रोल पंप में वह तेल डलवाने जा रहे थे। इसी दौरान घाटमपुर की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार लोडर ने टक्कर मार दी। 

    लोडर अनियंत्रित होकर हाईवे किनारे पलट गया। वहीं, सुमित की मौके पर ही मौत हो गई। लोडर चालक मौके से भाग निकला। हादसे के बाद ग्रामीणों ने आईटीआई गेट पर ब्रेकर बनवाने की मांग की और आक्रोश जताया। 

    सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। स्वजन व ग्रामीणों को समझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। बताया कि सुमित चार भाइयों मे सबसे बड़ा था। एक साल पहले उसकी शादी हुई थी। 

    इंस्पेक्टर के मुताबिक शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।